ईसीएचएस (भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना) ने लैब सहायक, नर्सिंग सहायता, चिकित्सकीय सहायता / टेक / हाईजिनिस्ट और चपरासी के पद के लिए उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 04 फरवरी 2017 तक इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण दिनांक:
• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 04 फरवरी 2017
ईसीएचएस, रांची में पदों का विवरण:
• लैब सहायक - 01 पद
• नर्सिंग सहायता - 01 पद
• चिकित्सकीय सहायता / टेक / हाईजिनिस्ट - 01 पद
• चपरासी - 01 पद
लैब सहायक व अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
• लैब सहायक: डी एम एल टी / क्लास I लैब टेक कोर्स (सशस्त्र बल)
• नर्सिंग सहायता: जीएनएम डिप्लोमा / क्लास I नर्सिंग सहायता (सशस्त्र बल)
• चिकित्सकीय सहायता / टेक / हाईजिनिस्ट: चिकित्सकीय / क्लास I डीएच / डोरा पाठ्यक्रम में डिप्लोमा धारक
• चपरासी: न्यूनतम आठवीं कक्षा पास, जीडी ट्रेड (सशस्त्र बल)
आयु सीमा:
53 वर्ष
ईसीएचएस में लैब सहायक व अन्य पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार 04 फरवरी 2017 तक अधिसूचना में उल्लिखित पते पर भरे हुए आवेदन और सभी आवश्यक दस्तावेज भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation