आपको यह जानकर बड़ी प्रसन्नता होगी कि इग्नू का इ ज्ञान कोष दुनिया भर में सबसे विशाल एजुकेशनल रिसोर्स कोष/ रिपोजिटरी है जो इस कोविड – 19 लॉकडाउन के दौरान भी पूरी दुनिया के सेल्फ़-लर्नर स्टूडेंट्स, एजुकेटर्स और प्रोफेशनल्स के लिए इग्नू स्टडी मटीरियल और एजुकेशनल वीडियोज फ्री ऑफ़ कॉस्ट उपलब्ध करवा रहा है. यह इ ज्ञान कोष भारत की टॉप नेशनल डिजिटल रिपॉजिटरी है. हमारे देश के इस इ ज्ञान कोष में प्रमुख डिजिटल सोर्सेज – एनसीईआरटी, शोध गंगा, कृषि कोष और एनपीटीईएल द्वारा स्टडी मटीरियल की व्यवस्था की जाती है. इ ज्ञान कोष के माध्यम से स्टूडेंट्स, टीचर्स और स्कॉलर्स को सिंगल-विंडो सर्च फैसिलिटी के जरिये सारे लर्निंग रिसोर्सेज ऑनलाइन मिल जाते हैं. जून, 2008 में इ ज्ञान कोष का कंटेंट मटरियल पहली बार सबके लिए उपलब्ध करवाया गया था.
भारत के स्टूडेंट्स और स्कॉलर्स के लिए इग्नू के इ ज्ञान कोष की प्रमुख विशेषताएं
- इ ज्ञान कोष पर स्टूडेंट्स और अन्य सभी सेल्फ़-लर्नर्स के लिए इग्नू के सभी यू ट्यूब वीडियोज़, स्वयं कोर्सेज मटीरियल, एफबी लाइव रिकार्डेड वीडियोज और सेल्फ लर्निंग मटीरियल अपलोड किये गए हैं.
- इ ज्ञान कोष पर उपलब्ध सारा स्टडी मटीरियल कॉपीराइट के तहत सुरक्षित है जिसके सभी अधिकार इग्नू के पास सुरक्षित हैं.
- यहां आपके लिए 2200 एजुकेशनल कोर्सेज उपलब्ध हैं
- स्टूडेंट्स के लिए 2000 वीडियो लेक्चर्स भी उपलब्ध हैं.
- इ ज्ञान कोष की आधिकारिक साइट पर पूरी दुनिया से लगभग 400 लोग रोज़ाना विजिट करते हैं.
- इस साइट पर लाखों एक्टिव रजिस्टर्ड यूजर्स हैं.
- इ ज्ञान कोष यूजर्स को पर्सनल लर्निंग स्पेस उपलब्ध करवाता है जहां फ्री लर्निंग रिसोर्सेज को लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम के साथ इंटीग्रेटेड करके यूजर्स अपनी एजुकेशनल नीड्स के मुताबिक सीख सकते हैं.
कोर्सेरा: कोविड 19 लॉकडाउन में स्टूडेंट्स यहां से करें फ्री ऑनलाइन कोर्सेज
इग्नू के इ ज्ञान कोष पर कैसे करवाएं अपना रजिस्ट्रेशन?
अगर आप इग्नू के इ ज्ञान कोष से स्टडी मटीरियल या एजुकेशनल वीडियोज डाउनलोड करना चाहते हैं तो पहले आपको निम्नलिखित तरीके से इ ज्ञान कोष पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा:
- सबसे पहले आप इ ज्ञान कोष की आधिकारिक साइट पर विजिट करें.
- वहां आप रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
- फिर आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपने सारे जरुरी डिटेल्स भरकर सबमिट का बटन प्रेस कर दें.
- जब आपका रजिस्ट्रेशन इस साइट पर हो जायेगा और आप अपने लॉग इन डिटेल्स और पास वर्ड बना सकते हैं.
- इ ज्ञान कोष पर आपका रजिस्ट्रेशन और लॉग इन सफलतापूर्वक पूरा हो जाने के बाद आप यहां से अपने स्टडी कोर्स के मुताबिक स्टडी मटीरियल और एजुकेशनल वीडियोज डाउनलोड/ देख सकते हैं.
ऑनलाइन कोर्सेज: कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए हैं बहुत फायदेमंद
इग्नू के इ ज्ञान कोष पर स्टडी मटीरियल ऑनलाइन देखने/ डाउनलोड करने के लिए फ़ॉलो करें ये स्टेप्स:
अब हम स्टूडेंट्स के लिए इ ज्ञान कोष से स्टडी मटीरियल डाउनलोड करने या ऑनलाइन पढ़ने के स्टेप्स पेश कर रहे हैं जैसेकि:
- सबसे पहले आप इग्नू के इ ज्ञान कोष की सर्च रिपोजिटरी विंडो पर ऊपर के लेफ्ट कॉर्नर पर जायें.
- वहां आप अपना कोर्स कोड या कोर्स का नाम या फिर, सटीक कीवर्ड्स टाइप करके एंटर की प्रेस कर दें.
- यहां आप अपने कोर्स कोड या कोर्स के नाम के साथ दिए गए व्यू/ डाउनलोड ऑप्शन को चुनें.
- फिर आप अपने कोर्स से संबंधित लिस्ट पर अपने लिए सूटेबल लिंक्स पर क्लिक करें.
- अंत में आप व्यू/ डाउनलोड स्टडी मटीरियल बटन को प्रेस करके अपना स्टडी मटीरियल ऑनलाइन पढ़ सकते हैं या फिर, डाउनलोड कर सकते हैं.
- विशेष बात तो यह है कि आप यहां से अपने एकेडमिक कोर्स की सभी बुक्स डाउनलोड कर सकते हैं.
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation