इस सप्ताह का रोजगार समाचार लगभग 4000+ नौकरियों की अधिसूचनाओं के साथ एक बार फिर से आपके सामने उपलब्ध है. इस सप्ताह के खास आकर्षण हैं सीआरपीएफ में ड्राईवर,कुक सहित अन्य पदों के लिए 2900 के अधिक पदों पर निकली वेकेंसी. इसके साथ है एएसआरबी,एम्स ऋषिकेश सहित अन्य संगठनों में भी कई पदों के लिए रिक्तियों की घोषणा की गई है जिनके लिए आप बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे.
जिन विभागों में वेकेंसी आपके लिए आये है उनमे पीएसयू के साथ ही एम्स,आर्मी और रेलवे में घोषित रिक्तियां भी शामिल है.
नई जोड़ी गई रिक्तियां
एनटीआरओ में वैज्ञानिक एवं वरिष्ठ विश्लेषक के 2 पदों के लिए ntro.gov.in पर करें आवेदन
CPRI में टेक्नीशियन समेत 26 पदों की वेकेंसी, cpri.in से करें आवेदन
एनआईएचएम में डायरेक्टर सहित अन्य 06 पदों के लिए करें आवेदन
साहित्य अकादमी ने एडिटर के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये
IASST ने जेआरएफ और लैबटेक्नीशियन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में जॉइंट डायरेक्टर समेत 37 पदों की वेकेंसी
एलबीएसएनएए में प्रोफेसर (प्रबंधन) के पद के लिए lbsnaa.gov.in पर करें आवेदन
एनडीए खड़कवासला में एमटीएस व अन्य 66 पदों के लिए ndacivrect.gov.in पर करें आवेदन
NIHFW में उप निदेशक की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
APEDA ने असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा 06 डायरेक्टर के पदों पर आवेदन आमंत्रित
शहरी विकास मंत्रालय में 17 बुक बाइंडर पदों के लिए वेकेंसी
इसके साथ ही इस सप्ताह के रोजगार समाचार में आपको भारतीय सेना, इएमसीएल,आईसी एआर रेलवे सहित अन्य संगठनों में भी मौके उपलब्ध है. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ठीक से संबंधित आधिकारिक सूचनाओं को पढ़कर फिर आवेदन शुरू कर देना चाहिए इसके पहले कि ये अवसर आपके हाथ से निकल जाए.
पीएसयू में अगर आप नौकरियों की तलाश कर रहे हैं तो यहां भी आपके लिए ढेरों अवसर इस सप्ताह के रोजगार समाचार में शामिल किया गया है.
अगर आप सेना में नौकरियों की तलाश कर रहे है तो आपके लिए इस सप्ताह ढेरो नौकरियां उपलब्ध है. उपलब्ध रिक्तियों के बारे में विस्तृत जानकारी पाप्त कर उम्मीदवारों को संबंधित वेकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया आरंभ कर देनी चाहिए. इसके अतिरित तकनीशियन / क्लर्क/ जेई सहित अन्य पदों के लिए भी विभिन्न संगठनों में घोषणा इस सप्ताह के रोजगार समाचार में की गई है.
इन वेकेंसी के लिए अपना आवेदन भेजने से पहले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे आवेदन पत्र (ऑनलाइन / ऑफ़लाइन) के मोड से पहले परिचित हो जाए और फिर सही तरीके से अपना आवेदन समय के पहले भेज दें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation