कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने प्रतिनियुक्ति के आधार पर डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर, असिस्टेंट डायरेक्टर एवं अन्य रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार दिये गये प्रारूप के तहत 20 दिसंबर 2016(रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 45 दिनों) तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- HRM-I/A-5(2)2016
महत्वपूर्ण तिथि:
विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि- 05 नवंबर 2016
आवेदन की अंतिम तिथि- 20 दिसंबर 2016
पदों का विवरण:
कुल रिक्त पद- 233
डायरेक्टर(विजिलेंस)- 01 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर(विजिलेंस)- 37 पद
विजिलेंस असिस्टेंट- 40 पद
डिप्टी डायरेक्टर(ऑडिट)- 09 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर(ऑडिट)- 13 पद
असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर- 31 पद
ऑडिटर- 55 पद
प्रोग्रामर- 38 पद
पद के अनुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है जो इस प्रकार है- डायरेक्टर के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार ने अखिल भरतीय सेवा के अंतर्गत 9 वर्ष तक अनुरूप पद धारण किया हो. उम्मीदवार ने 5 वर्ष तक पे बैंड 15600-39100 के साथ ग्रेड पे 6600 पर अनुरूप पद धारण किया हो.
अन्य पदों से सम्बन्धित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिये विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार दिये गये प्रारूप के तहत 20 दिसंबर 2016(रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 45 दिनों) तक या इससे पहले अपना आवेदन पत्र श्री संजय बिष्ट, रीजनल प्रोविडेंट फण्ड कमिश्नर(एचआरएम), भविष्य निधि भवन, 14 भिकाजी कामा प्लेस, न्यू डेल्ही- 110066 के पते पर भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation