कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) हॉस्पिटल, कोलकाता ने सीनियर रेजिडेंट के 29 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 01 सितंबर 2017 को साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• साक्षात्कार की तिथि: 1 सितंबर 2017
ESIC हॉस्पिटल, कोलकाता में पदों का विवरण:
पदों की कुल संख्या – 29 पद
• एनेस्थेसिया - 02 पद
• जैव रसायन - 02 पद
• ब्लड बैंक - 01 पद
• चेस्ट चिकित्सा - 01 पद
• त्वचाविज्ञान- 01 पद
• जनरल सर्जरी- 04 डाक
• गाइनी और ओब्स्ट.- 03 पद
• आईसीयू -2 पद
• चिकित्सा - 04 पद
• नेत्र विज्ञान - 01 पद
• ऑर्थोपेडिक-03 पद
• साइकाइट्री - 02 पद
• रेडियो डायग्नोसिस - 03 पद
सीनियर रेजिडेंट के पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता और अनुभव मानदंड - मान्यता प्राप्त मेडिकल इंस्टीट्यूशन से संबंधित विशेषज्ञ / विभाग में मेडिकल पीजी डिग्री या किसी मेडिकल इंस्टीट्यूशन से 2 साल के अनुभव के साथ संबंधित विशेषता / विभाग में मेडिकल डिप्लोमा और एमसीआई / राज्य एमसी से पंजीकरण.
आयु सीमा - 35 वर्ष
ESIC हॉस्पिटल, कोलकाता में सीनियर रेजिडेंट के पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 01 सितंबर 2017 को ESIC हॉस्पिटल और ODC(EZ), जोका में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं.
ESIC हॉस्पिटल, कोलकाता भर्ती 2017 की विस्तृत अधिसूचना
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) मॉडल हॉस्पिटल, राउरकेला में सीनियर रेजिडेंट के 4 पदों हेतु इंटरव्यू
ईएसआईसी में सीनियर रेजिडेंट के पदों के लिए करें आवेदन, इंटरव्यू से होगी भर्ती
Comments
All Comments (0)
Join the conversation