भारत की चौथी सबसे बड़े सर्विस एक्सपोर्टर कंपनी एचसीएल टेक्नोलोजी लिमिटेड ने एक नई पहल का प्रारंभ किया है. कंपनी उन युवा छात्रों को जिन्होंने अभी ही कक्षा 10 को उत्तीर्ण किया है उनको पढ़ाने के साथ ही नौकरी का ऑफर भी देने का फैसला किया है. इसके पीछे कंपनी का उद्देश्य उद्देश्य आईटी पेशेवरों के माध्यम से राष्ट्र के सर्वश्रेष्ठ दिमागों को भर्ती करना और उन्हें प्रतियोगिताओं के लिए पूर्ण के रूप में तैयार करना है.
कंपनी ने प्रतिभावान कक्षा 12 के उत्तीर्ण छात्रों को जिनकी विज्ञान और तकनीक की पृष्ठभूमि है उन्हें आरंभिक वेतन लगभग 2 लाख प्रति वर्ष का प्रस्ताव करने का घोषणा किया है. इसके साथ ही उन्हें प्रतिष्ठित संगठन हेतु आवेदन करने और परीक्षा देने के लिए भी ट्रेंड किया जा रहा है.
हाल ही में मदुरई में संचालित एक प्रायोगिक कार्यक्रम में एचसीएल ने 100 योग्य छात्रों को भर्ती किया हैं जिन्होंने कक्षा 12 बहुत ही अच्छे परिणामों के साथ उत्तीर्ण किया था. इन छात्रों में एक छात्र को अपने बोर्ड परीक्षाओं में औसत 85 प्रतिशत प्राप्त करना था साथ ही सीबीएसई पृष्ठभूमि वाले छात्रों के लिए मानदंड के अंतर्गत 80 प्रतिशत तक छूट दी गई थी.
केवल यही नहीं कुछ अन्य महाविद्यालयों जैसे कि एसएसएन इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ सहभागिता में भी एचसीएल छात्रों को विकल्प प्रदान कर रहा है जिससे उनकी शिक्षा बी.एससी. में एक उपाधि कार्यक्रम के साथ जारी रह सकती है. इसके साथ ही प्रशिक्षण की एक वर्ष के ऊपर की विस्तारित अवधि में, साथ ही नौ महीने स्थायी विषयों के लिए आवंटित किए गए हैं जिसके साथ तीन महीने नौकरी पर प्रशीक्षण के लिए हैं जिससे कि वे संगठन के कार्य की पद्धति से परिचित हो जाएं. कोयम्बतूर परिसर में छात्रों को संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त होगा.
इस भर्ती को देश के भविष्य को आकार देने में एक अग्रणी विचार के रूप में देखा जा सकता है. जैसा कि प्रत्येक वर्ष बहुत प्रतिभावान छात्र किन्हीं समस्याओं या अन्य कुछ के कारण पढ़ाई जारी रखने में सक्षम नहीं हैं किन्तु इस तरह के कार्यक्रम से उन्हें अवसर प्राप्त हो सकता है और वे स्वयं के लिए एक सुरक्षित भविष्य बना सकते हैं और आगे अपनी पढ़ाई को भी जारी रख सकते हैं.
अन्य नौकरियों के लिए निम्न लिंक को देखें...
600+ नौकरियां; एयर फोर्स, नेवी, आर्मी और CRPF में भर्ती जारी, करें शीघ्र आवेदन
अगर आप 12वीं (सीनियर सेकेन्ड्री) पास हैं...तो इन 1050+ पदों के लिए कर सकते हैं अप्लाई
2000+ सरकारी नौकरियों की अंतिम तिथि 26 मार्च तक: समूह ‘ग’ एवं समूह ‘घ’ व अन्य भर्ती
मार्च 2017 में विभिन्न विभागों द्वारा घोषित टॉप सरकारी नौकरियां; 4300+जॉब्स
3000 जॉब्स 10वीं पास हेतु: GSSB, दिल्ली कैंट, आंध्र बैंक, इंटेलिजेंस ब्यूरो, एयर फ़ोर्स, पोस्टल विभाग
Comments