स्वास्थ्य विभाग दीव ने गायनोक्लोजिस्ट सहित अन्य 08 पदों के लिए आवदेन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा आवदेन कर सकते हैं और 29 नवम्बर 2016 को वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
अधिसूचना संख्या - ओ.डीएचएस/डीआईयू/एनएचएम/2016-17/820
महत्वपूर्ण तिथि:
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि - 29 नवम्बर 2016
रिक्तियों के विवरण:
- गायनोक्लोजिस्ट - 01 पद
- पीडियाट्रिशियन - 02 पद
- आप्थैल्मिक सर्जन - 01 पद
- मेडिकल ऑफिसर - 02 पद
- एसटीएलएस (आरएनटीसीपी) - 01 पद
- लैब टेक (आरएनटीसीपी) - 01 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
- गायनोक्लोजिस्ट - संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री या डिप्लोमा.
अन्य पदों की योग्यता मानदंड के लिए नीचे दी गई लिंक पर पर क्लिक करें.
आयु सीमा:
- गायनोक्लोजिस्ट /पीडियाट्रीशियन/आप्थैल्मिक सर्जन, मेडिकल ऑफिसर - 62 वर्ष
- एसटीएलएस (आरएनटीसीपी)/लैब टेकनीशियन (आरएनटीसीपी) - 30 वर्ष
आवेदन कैसे करें :
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा आवेदन कर सकते हैं और 29 नवम्बर 2016 को कलैक्टर के चेंबर, कलैक्टरेट, दीव (यूटी) पर साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation