गुजरात उच्च न्यायालय, अहमदाबाद ने पात्र विधि स्नातकों से गुजरात उच्च न्यायालय के अंतर्गत सेवा हेतु सिविल जज के पदों की भर्तीके लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. अभ्यर्थियों को आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि को सिविल/क्रिमिनल क्षेत्राधिकार वाले न्यायालयों में प्रैक्टिसरत एडवोकेट होना चाहिए. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2016 है.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. :RC/0719/2016
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि :31 दिसंबर 2016
पदों का विवरण :
पदों का नाम :
•सिविल जज (नियमित) – 12पद
•सिविल जज (तदर्थ) – 100 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता : अभ्यर्थी के पास भारत में विधि द्वारा मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से विधि में डिग्री होनी चाहिए और उसे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निश्चित अंतिम तिथि को सिविल और/या क्रिमिनल क्षेत्राधिकार वाले न्यायालयों में एडवोकेट के रूप में प्रैक्टिसरत होना चाहिए. 2009-10 के पास आउट अभ्यर्थियों ने बार परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए.
आयु-सीमा : अभ्यर्थियों की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए (आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को छूट उपलब्ध है).
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षाके दो चरणों, प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा औरवाइवा-वोस के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट (gujarathighcourt.nic.in) के माध्यम से 31 दिसंबर 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation