भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान अर्थात इसरो (ISRO) देश उन प्रमुख संस्थानों में से एक है जो ऐरोनॉटिकल इंजीनियरिंग या ऐरोस्पेस इंजीनियरिंग के उम्मीदवारों की बड़ी सख्या भर्ती करती है. हालांकि, इसरो में जॉब पाना उतना आसान भी नहीं है क्योंकि ऐरोनॉटिकल इंजीनियरिंग या ऐरोस्पेस इंजीनियरिंग करने वाले ज्यादातर छात्र अंतत: इसी संगठन में आवेदन करते हैं जिसके कारण कॉम्पटिशन काफी टफ हो जाता है.
इसरों में कैरियर
इसरो रिसर्च की फील्ड का गेटवे कहा जा सकता है जहां कैरियर के साथ-साथ लाइफ को शेप मिलती है. किसी दूसरे फील्ड में कैरियर के स्टार्ट में लोगों को काफी जोश रहता है लेकिन समय के साथ जीवन की रफ्तार में कम होता जाता है. लेकिन इसरो एक ऐसा संगठन है जहां आपका जोश पूरे कैरियर में बना रहता है. इसरों में अलग-अलग स्ट्रीम के छात्रों के लिए इंट्री होती इसलिए आप अपनी पसंद की विधा में आवश्यक डिग्री प्राप्त करने के बाद आवेदन कर सकते हैं. इन इंट्री ऑप्शंस में से एक है ऐरोस्पेस इंजीनियरिंग.
ऐरोस्पेस इंजीनियरिंग
ऐरोस्पेस इंजीनियरिंग का क्षेत्र काफी बड़ा है जिसमें कई अलग-अलग स्पेशलाइजेशन होते हैं. ऐरोस्पेस इंजीनियरिंग वास्तव में सबसे अच्छा इंटरडिसिप्लिनरी सब्जेक्ट है. आमतौर पर निम्नलिखित क्षेत्रों में डिग्री रखने वाले उम्मीदवार ऐरोस्पेस इंजीनियरिंग में आवेदन कर सकते हैं:-
- मेकेनिकल इंजीनयरिंग
- सिविल इंजीनयरिंग
- मैटेरियल्स
- केमिकल इंजीनयरिंग एवं केमिस्ट्री
- कंप्यूटर
- इलेक्ट्रॉनिक एवं इलेक्ट्रिकल
- स्टैटिस्टिक्स एवं मैथमेटिक्स
- फिजिक्स
- बॉयो टेक्नोलॉजी / इंजीनियरिंग एवं संबंधित क्षेत्र
इसरों में साइंटिस्ट या इंजीनियर पदों के लिए आवेदन करने के लिए आपको बीटेक किया हुआ होना चाहिए जिसमे न्यूनतम 60% अंक होना चाहिए. शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ आयु सीमा भी निर्धारित है जो कि अधिकतम 30 वर्ष है. इसरो में साइंटिस्ट/इंजीनियर बनने के लिए आपको गेट या आइसीआरबी परीक्षा के सभी चरणों, लिखित, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू को उत्तीर्ण करना होता है.
इसरो में भर्ती
बैचलर्स डिग्री के बाद, इसरो में सेंट्रलाइज्ड सेलेक्शन प्रॉसेस है जिसके लिए संबंधित क्षेत्र में डिग्री न्यूनतम पर्सेंटेज के साथ होना आवश्यक है. इसरों में भर्ती होने के बाद उम्मीदवारों को अपने कार्य के दौरान विभिन्न प्रकार की चुनौतियों से गुरना पड़ता है जिसके कारण इंजीनियरिंग एवं साइंसेस की रूचि की फील्ड चुनना आसान होता है.
इसरो परीक्षा
इसरो में भर्ती के लिए आपको पहले इसरो द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है. आमतौर पर यह परीक्षा हर वर्ष अप्रैल माह में आयोजित की जाती है. इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इसरो परीक्षा में विभिन्न विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं जिनमें सॉलिड मेकेनिक्स, फ्ल्यूड मेकेनिक्स, थर्मोडायनेमिक्स, हीट ट्रांसफर, प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी, आदि शामिल होते हैं. लिखित परीक्षा सिर्फ स्क्रूटनी के लिए होती है जबकि अंतिम चयन इंटरव्यू के आधार पर होता है. इंटरव्यूर को सैटिस्फाई करने वाले उम्मीदवारों को ही ट्रेनिंग एवं नियुक्ति दी जाती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation