किसी भी एग्जाम की तैयारी सिर्फ किताबें और नोट्स पढ़ने से पूरी नहीं होती, पूरी तैयारी के लिये प्रैक्टिस बहुत ज़रूरी है. प्रैक्टिस ही सफलता की कुंजी है. आप चाहे जितना पढ़ाई कर ले लेकिन अगर आपने पेपर और पेन से प्रैक्टिस नहीं करी तो एग्जाम में आपके अच्छा रिजल्ट आना लगभग नामुमकिन है.
अच्छे मार्क्स लाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप उस परीक्षा से पहले अधिक से अधिक सैंपल पेपर्स ज़रूर हल करें. आपको कोई भी ऐसा टॉपर नहीं मिलेगा जिसने एग्जाम से पहले सैंपल पेपर्स या प्रैक्टिस पेपर्स हल न कियें हो.
सैंपल पेपर्स को अगर सही तरीके से हल किया जाए तो इनसे बहुत ज़्यादा फ़ायदा मिलता है. अगर गलत तरीके से किया जाये तो कुछ ख़ास फायदा नहीं होगा और उल्टा आप Overconfidence का भी शिकार होंगे.
आज हमने इस आर्टिकल में सैंपल पेपर्स को हल करने का सही तरीका बताया है जिससे आपको ज़्यादा से ज़्यादा लाभ हो.
ये तरीके कुछ इस प्रकार हैं:
1: हमेशा लेटेस्ट सैंपल पेपर्स से प्रैक्टिस करें -
सैंपल पेपर्स से हमे आने वाली परीक्षा का ब्लू प्रिंट पता चलता है. आज कल हर परीक्षा के पैटर्न में लगातार बदलाव हो रहे हैं इसलिए पुराने सैंपल पेपर्स का इस्तेमाल हमे बड़ी सावधानी से करना चाहिये.
सैंपल पेपर्स से हमे परीक्षा के नये ब्लू प्रिंट का पता चलता है और उन्हें हल करने से हमे परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के स्तर के बारें में पता चलता है. हो सकता है कि पुराने सैंपल पेपर्स में दिये गये सवालों का स्तर काफी कम हो इसलिए हमेशा नवीनतम सैंपल पेपर्स का इस्तेमाल करें. पुराने सैंपल पेपर्स हल करने से आपका भारी नुकसान हो सकता है.
इन 5 तरीकों से आपकी पढ़ाई करने की क्षमता दोगुनी हो जायेगी
2: हमेशा अच्छे प्रकाशनों के सैंपल पेपर्स का इस्तेमाल करें -
हमें हमेशा अच्छे प्रकाशकों के सैंपल पेपर्स का इस्तेमाल करना चाहिए. यहाँ अच्छे प्रकाशन के सैंपल पेपर्स का मतलब, पेपर्स मे दिये गये सवालों का स्तर परीक्षा के हिसाब से हो (न ज़्यादा कठिन, न ज़्यादा सरल), पेपर नवीनतम ब्लू प्रिंट के हिसाब से हो और सवालों (या उत्तरों) में गलतियां न हों. अगर सवालों के उत्तर गलत होंगे तो आप अनावश्यक रूप से भ्रमित होंगे और आपका कीमती समय बर्बाद होगा.
3: सैंपल पेपर्स हल करने के दौरान किताबें या नोट्स न देखें
सैंपल पेपर्स हल करने के दौरान किताबों और नोट्स को दूर रखें. इन्हे हल करने के दौरान अगर आप बार-बार किताबें या नोट्स देखेंगे तो सैंपल पेपर्स हल करने का कोई फायदा नहीं होगा. अगर आप सैंपल पेपर्स हल करने के दौरान बार-बार किताबें या नोट्स देखेंगे तो सैंपल पेपर्स हल करने में या कोई क्वेश्चन बैंक हल करने में कोई अंतर नहीं होगा और न इस तरीके से कोई फायदा मिलेगा.
यह 7 ट्रिक्स अपनाने से कोई भी बन सकता हैं गणित में ज़ीरो से हीरो
4: परीक्षा जैसे हालात बनाकर सैंपल पेपर्स हल करें -
सैंपल पेपर्स का सबसे ज़्यादा फायदा आपको तभी मिलेगा जब आप परीक्षा जैसे हालात बनाकर इन्हे हल करेंगे. इसका मतलब, अगर परीक्षा 3 घंटे की है तो तीन घंटे से पहले आप उस पेपर को हल करने की कोशिश करें. इन 3 घंटों के दौरान आप किसी और काम में ध्यान न लगाएं और जैसा कि पहले बताया गया है, पेपर्स हल करने के दौरान किताबें और नोट्स को मत छुएं. तभी इन्हे हल करने का सबसे ज़्यादा फायदा होगा.
5: सैंपल पेपर्स हल करने के बाद उसकी एनालिसिस ज़रूर करें
ज़्यादातर लोग सैंपल पेपर्स हल करने के बाद उसकी एनालिसिस नहीं करते. पेपर्स हल करने के बाद उसकी एनालिसिस ज़रूर करें और देखें कहाँ कमी रह गयी और अगला पेपर हल करने के दौरान वो गलतियां न दोहरायें. यह करने पर आपको सबसे ज़्यादा फायदा मिलेगा.
सारांश:
किसी भी परीक्षा की तैयारी में सैंपल पेपर्स बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं. अगर आप ऊपर दिये गये तरीकों की मदद से सैंपल पेपर्स हल करेंगे तो आपको सबसे ज़्यादा फायदा मिलेगा और परीक्षा में बेहतर रिजल्ट भी मिलेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation