बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) की आधिकारिक वेबसाइट पर IBPS CWE क्लर्क VII प्रारंभिक परीक्षा कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. IBPS ने 17 नवंबर को IBPS CWE क्लर्क VII प्रारंभिक परीक्षा कॉल लेटर जारी किया है और यह 10 दिसंबर 2017 तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेगा.
IBPS CWE क्लर्क VII प्रारंभिक परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक पंजीकृत होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से लॉग इन क्रेडेंशियल जैसे- पंजीकरण नं / रोल नंबर और पासवर्ड / डीओबी (डीडी-एमएम- YY) के साथ सत्यापन के लिए कैप्चा कोड देकर IBPS CWE क्लर्क VII प्रारंभिक परीक्षा कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को IBPS CWE क्लर्क VII प्रारंभिक परीक्षा कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए जब संकेत दिया जाएगा, तो वे IBPS CWE क्लर्क VII प्रारंभिक परीक्षा के रूप में डाउनलोड और प्रिंट सकते हैं. यह प्रिंटआउट परीक्षा कक्ष में प्रवेश पत्र के तौर पर माना जाएगा.
इससे पहले, IBPS ने IBPS CWE-CLERKS-VII, प्री-परीक्षा ट्रेनिंग आयोजित की थी, ताकि प्रश्नों को सुलझाने के दौरान उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न और समय की बचत तकनीक के साथ परिचित कराया जा सके. IBPS CWE क्लर्क VII प्री-परीक्षा दिसंबर के महीने में आयोजित की जाएगी.
IBPS CWE क्लर्क VII, प्रारंभिक परीक्षा कॉल लेटर
टॉप रेलवे जॉब्स; 10वीं से लेकर स्नातक पास के लिए रेलवे में कौन-कौन से हैं अवसर; देखें वीडियो

Comments
All Comments (0)
Join the conversation