इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर, आरआरबी, पीएसबी और सीडब्ल्यूई क्लर्क के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा की है. आईबीपीएस 13 अक्टूबर 2018 से प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करेगा और मुख्य परीक्षा 8 नवंबर को आयोजित की जाएगी.
इसके अलावा, आरआरबी सीडब्ल्यूई (RRB CWE) (अधिकारी स्केल I और ऑफिस असिस्टेंट) प्रारंभिक परीक्षा 11, 12, 18, 19, 25 अगस्त, 1 सितंबर और 30 सितंबर 2018 को आयोजित की जाएगी. अधिकारी स्केल I के लिए मुख्य परीक्षा 30 सितंबर 2018 को आयोजित की जाएगी और ऑफिस असिस्टेंट की परीक्षा 7 अक्टूबर को होगी.
क्लर्क के लिए प्रारंभिक परीक्षा 8, 9, 15 और 16 दिसंबर 2018 को आयोजित की जाएगी और मुख्य परीक्षा 20 जनवरी 2019 को होगी. स्पेशल ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा 29 और 30 दिसंबर को होगी और 27 जनवरी 2019 को पर मुख्य परीक्षा होगी.
प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित होने के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक है. किसी भी विषय व श्रेणी में स्नातक उम्मीदवार, जिनकी आयु 20 से 30 वर्ष के मध्य हो, प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
परीक्षा दो स्तर होगी यानि ऑनलाइन परीक्षा दो चरणों में प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी. प्रारंभिक परीक्षा में पास और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. मुख्य परीक्षा में में भाग लेने के बाद वाले उत्तीर्ण व शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को संगठनों द्वारा आयोजित कॉमन इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
प्रारंभिक परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, क्वांटिटेटिव एप्टीत्यूड और रीजनिंग एबिलिटी सम्बन्धी प्रश्न सम्मिलित हैं. 1 घंटे की अवधि की परीक्षा में 100 अंक होंगे. उम्मीदवारों को न्यूनतम कट ऑफ मार्क सुरक्षित करके तीनों पेपर में अर्हता प्राप्त करनी होगी.
मुख्य परीक्षा में रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीत्यूड, जनरल/ इकॉनमी / बैंकिंग अवेरनेस', अंग्रेजी भाषा और डेटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन सम्मिलित है. 3 घंटे की अवधि की परीक्षा 200 अंक की होगी.
नेगेटिव मार्किंग_
ऑब्जेक्टिव टेस्ट में 0.25 अंक (प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा) में गलत उत्तरों के लिए कटौती किए जाएँगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation