आइसीएआर- आइएआरआइ ने जूनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ), सीनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ) एवं स्किल्ड हेल्पर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप पर अपने आवेदन के साथ 01 एवं 02 नवंबर 2018 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
वॉक-इन-इंटरव्यू का विवरण
• तिथि एवं समय - 01 एवं 02 नवंबर 2018 को सुबह 10.00 बजे से 10.30 बजे के बीच
• वेन्यू – वेजीटेबल साइंस, आइसीएआऱ-आइएआरआइ, नई दिल्ली -110012
पदों का विवरण
• जूनियर रिसर्च फेलो - 2 पद
• सीनियर रिसर्च फेलो -1 पद
• स्किल्ड हेल्पर – 2 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
• जूनियर रिसर्च फेलो – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से वेजीटेबल साइंस / एग्रीकल्चर/ हॉर्टिकल्चर/ बॉयोटेक्नोलॉजी/ जेनेटिक्स/ जेनेटिक्स एवं प्लांट ब्रीडिंग में मास्टर्स डिग्री के साथ 4/5 वर्षीय बैचलर्स डिग्री. जिन उम्मीदवारों ने तीव वर्षीय बैचलर्स डिग्री और दो वर्षीय मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण हों उन्हें यूजीसी/ सीएसआइआर / आइसीएआऱ नेट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और उपरोक्त में से किसी विषय में पीएचडी होना चाहिए.
• सीनियर रिसर्च फेलो - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से वेजीटेबल साइंस / एग्रीकल्चर/ हॉर्टिकल्चर/ बॉयोटेक्नोलॉजी/ जेनेटिक्स/ जेनेटिक्स एवं प्लांट ब्रीडिंग में मास्टर्स डिग्री के साथ 4/5 वर्षीय बैचलर्स डिग्री. जिन उम्मीदवारों ने तीव वर्षीय बैचलर्स डिग्री और दो वर्षीय मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण हों उन्हें यूजीसी/ सीएसआइआर / आइसीएआऱ नेट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और उपरोक्त में से किसी विषय में पीएचडी होना चाहिए.
• स्किल्ड हेल्पर – 10वीं उत्तीर्ण, स्थानीय फील्ड के कार्यों/कौशल, आदि में निपुण होना चाहिए.
आयु सीमा
35 वर्ष
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन 01 एवं 02 नवंबर 2018 को सुबह 10 बजे से 10.30 बजे के मध्य इस पते पर जमा कराएं – वेजीटेबर साइंस डिविजन, आइसीएआर- इंडिया एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीटयूट, नई दिल्ली.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation