आईसीएआर-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) ने सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ), जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ), ट्रेनीशिप और स्टूडेंटशिप के पदों की भर्तीके लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी 24 अक्तूबर 2016 को साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
साक्षात्कार की तिथि : 24 अक्तूबर 2016
पदों का विवरण :
पदों का नाम :
- 1. सीनियर रिसर्च फेलो
- 2. जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ)
- 3. ट्रेनीशिप
- 4. स्टूडेंटशिप
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
- सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ) : बायोइन्फॉर्मेटिक्स या कंप्यूटर साइंस में स्नातकोत्तर डिग्री और नेटक्वालिफिकेशन के साथ दो वर्ष का शोध का अनुभव या बायोइन्फॉर्मेटिक्स या कंप्यूटर साइंस/इंजीनियरिंग में एमटेक डिग्री और दो वर्ष का शोध का अनुभव. ...
- जूनियर रिसर्चफेलो (जेआरएफ) : बायोइन्फॉर्मेटिक्स या कंप्यूटर साइंस में स्नातकोत्तर डिग्री और नेटक्वालिफिकेशन या बायोइन्फॉर्मेटिक्स या कंप्यूटर साइंस/इंजीनियरिंग में एमटेक डिग्री.
- ट्रेनीशिप : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ बायोइन्फॉर्मेटिक्स में एमएससी/एमटेक डिग्री.
- स्टूडेंटशिप : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से बायोइन्फॉर्मेटिक्स में एमएससी/एमटेक के छात्र.
आयु-सीमा : सभी पदों के लिए 35 वर्ष से अधिक नहीं (एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/महिला अभ्यर्थियों के लिए आयु में नियमानुसार छूट).
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी 24 अक्तूबर 2016 को 9.30-10.00 बजे एकेएमयू, आईएआरआई, नई दिल्ली -110012 में अपने बायोडाटा, मूल प्रमाणपत्रों और उनकी स्वयं-सत्यापित प्रतियों तथा हाल के पासपोर्ट आकर के एक फोटोग्राफके साथ साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
नवीनतम कर्रेंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें.
विशिष्ट अध्ययन सामग्री के साथ इस परीक्षा की तैयारी करें.
ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी परीक्षा देकर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें.
इस अधिसूचना से सम्बन्धित कोई प्रश्न है? चर्चा करने के लिए यहां क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation