इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IGIMS) ने सीनियर रेजिडेंट और ट्यूटर के 57 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 21 अगस्त 2017 से 24 अगस्त 2017 तक इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• इंटरव्यू की तिथि - 21 अगस्त से 24 अगस्त 2017
IGIMS में पदों का विवरण:
• एनेस्थेसिया - 02 पद
• चेस्ट एंड टी.बी. - 01 पद
• डेंटिस्ट्री - 02 पद
• फोरेंसिक मेडिसिन - 01 पद
• जनरल मेडिसिन (इमरजेंसी) - 05 पद
• जनरल सर्जरी - 01 पद
• जनरल सर्जरी- इमरजेंसी - 01 पद
• माइक्रोबायोलॉजी- 01 पद
• ओपथेलमोलोजी - 01 पद
• फिजिकल मेडिसिन एंड रिहेब्लीटेशन - 01 पद
• साइकियाट्री - 01 पद
• ऑर्थोपेडिक्स- 01 पद
• फार्माकोलॉजी - 01 पद
• पेडियेट्रिक्स - 03 पद
• रेडियोलॉजी - 06 पद
• कार्डियोलॉजी - 08 पद
• थोरेसिक वैस्कुलर सर्जरी - 02 पद
• नेफ्रोलॉजी - 11 पद
• न्यूरो-मेडिसिन - 01 पद
• न्यूरो-सर्जरी - 03 पद
• मेडिकल ऑन्कोलॉजी - 01 पद
• पेडियेट्रिक सर्जरी - 02 पद
• युरोलोजी - 01 पद
IGIMS में सीनियर रेजिडेंट / ट्यूटर के पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
एमसीआई अधिनियम की अनुसूची I और II में शामिल कोई मेडिकल योग्यता; एम.सी.आई. से मान्यता प्राप्त पी.जी. विशेषज्ञ / संबंधित सर्जिकल / चिकित्सा विशेषता में एमडी / एमएस की योग्यता. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
IGIMS में सीनियर रेजिडेंट / ट्यूटर के पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार निदेशक कार्यालय चैंबर, IGIMS, पटना - 14 के पते पर अपने पद के अनुसार निर्धारित तिथि और समय पर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू में शामिल हो सहते हैं. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation