इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने गणित के अनुशासन में कंसल्टेंट के 05 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 10 मई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि - 10 मई 2017
रिक्ति विवरण
कंसल्टेंट (गणित संकाय में)- 05 पद
शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवार को कंप्यूटर साइंस / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में एम.टेक या गणित / कम्प्यूटर साइंस में पीएचडी (संबंधित विशेषज्ञता वाले क्षेत्र) होना होना चाहिए.
अनुभव मानदंड:
उम्मीदवार को अनुसंधान / शिक्षण उद्योग संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार विस्तृत बायो-डेटा के साथ आवेदन को इस पते पर भेज सकते हैं-डायरेक्टर,स्कूल ऑफ साइंसेज (एसओएस) रमन भवन, एकेडमिक काम्प्लेक्स, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, मैदान गढ़ी, नई दिल्ली -110068. विस्तृत बायो डाटा के साथ आवेदन की सॉफ्ट कॉपी को ई-मेल directorsos@ignou.ac.in पर सीसी pmital@ignou.ac.in, svenkat@ignou.ac.in के साथ 10 मई 2017 तक भेज सकते हैं.
चयन प्रक्रिया:
शॉर्ट लिस्टेड उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा हालाँकि इसके लिए कोई टीए / डीए भुगतान नहीं किया जाएगा.
*
-------------------------
अन्य रिक्तियों के लिए क्लिक करें..
16-24 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए 17500+ सरकारी नौकरियां, डाक विभाग, आर्मी, एयर फ़ोर्स, में मौका
1000+ MTS, क्लर्क एवं स्टेनो जॉब्स, 10वीं/12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
25000+ सरकारी टीचर जॉब 2017 : TGT, PGT, टीचर व अन्य पदों के लिए करें आवेदन
Comments