अगर आप 10वीं/12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी पाने के लिए प्रयासरत है तो बिना देरी किये आवेदन करने का वक़्त आ गया है. जी हाँ देश के विभिन्न सरकारी संगठनों ने MTS, क्लर्क एवं स्टेनो के 1000 से भी अधिक रिक्त पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. रिक्तियों की घोषणा करने वाले सरकारी संगठनों में भारतीय डाक, रक्षा मंत्रालय, CRPF, दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट जैसे अन्य महत्वपूर्ण संगठन शामिल हैं.
अगर रिक्तियों की संख्या के लिहाज से बात करें तो सबसे अधिक भारतीय डाक द्वारा अहमदाबाद, राजकोट और वडोदरा के लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के 413 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. पात्र उम्मीदवार 12 अप्रैल 2017 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
वहीँ दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट (डीएससीआइ) ने भी 279 सीनियर रेजीडेंट्स (एसआर), जूनियर रेजीडेंट्स (जेआर), स्टाफ नर्स, क्लर्क कम कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 22 अप्रैल 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
पुलिस विभाग में भी आपके लिए स्टेनो के रूप में कार्य करने का अवसर है जी हाँ, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) के 219 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 25 अप्रैल 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
वेंकटेश्वर कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय ने एमटीएस (प्रयोगशाला अटेंडेंट, पुस्तकालय अटेंडेंट), सीनियर सहायक, पेशेवर सहायक सहित 34 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन सबमिट करने की आखिरी तारीख 13 अप्रैल 2017 है.
दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी (डीपीएल) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के लिए रिक्त 22 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर उचित चैनल से अपना आवेदन 25 मई 2017 तक भेज सकते हैं.
उपर्युक्त उल्लिखित सभी पदों के साथ साथ अन्य पदों हेतु आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन की प्रक्रिया, आवेदन शुल्क एवं अन्य आवश्यक जानकारी आप नीचे दिए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं.
वेंकटेश्वर कॉलेज, डीयू भर्ती 2017, एमटीएस और अन्य 34 पद
भारतीय डाक में 413 मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों के लिए 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन
10+2 पास के लिए दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी में MTS के 22 पदों पर वेकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
मैट्रिक पास है तो रक्षा मंत्रालय में है आपके लिए MTS समेत कई वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
कालिंदी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय में एमटीएस सहित अन्य पदों के लिए वेकेंसी, करें आवेदन
हिन्दू कॉलेज, डीयू में एमटीएस पदों की वेकेंसी, ऑनलाइन करें आवेदन
जिला शिक्षा कार्यालय, सुंदरगढ़ में जूनियर क्लर्क-कम-अकाउंटेंट के 7 पदों के लिए निकली वेकेंसी
राष्ट्रीय जल विकास प्राधिकरण में लोअर डिवीज़न क्लर्क की वेकेंसी, 25 अप्रैल के पहले करें आवेदन
NCHMCT में एलडीसी समेत कई वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
ऋण रिकवरी ट्रिब्यूनल, कोयम्बटूर में स्टेनोग्राफर, एलडीसी और अन्य 6 पदों के लिए करें आवेदन
जिला एवं सत्र न्यायाधीश, गुरुग्राम द्वारा स्टेनोग्राफर ग्रेड-III और पियोन के 17 पदों पर भर्ती
NIHFW में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर और स्टेनोग्राफर ग्रेड -II के पदों के लिए निकली वेकेंसी
NIA में स्टेनोग्राफर (ग्रेड -।) की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
CRPF में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एसटीईएनओ) के 219 पदों के लिए करें आवेदन
दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में निकली 279 एसआर, जेआर, स्टाफ नर्स, क्लर्क एवं अन्य पदों की वेकेंसी
कारपोरेट अफेयर्स मंत्रालय में ग्रेजुएट लॉ क्लर्क के 26 पदों के लिए 11 अप्रैल तक करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation