UP Board कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 6 फ़रवरी 2018 से शुरू होने वाली है. छात्रों के अन्दर हमेशा बोर्ड के एग्जाम को लेकर चिंता बनी रहती हैं. लेकिन बोर्ड का एग्जाम कोई ऐसा एग्जाम नहीं है कि आप इसमें अच्छा न कर पाएं. थोड़ी सी प्लानिंग और टिप्स को अपना कर आप बोर्ड की परीक्षाओं में टॉप कर सकते हैं या फिर अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं. अच्छे अंक प्राप्त करने का सबसे बड़ा श्रोत छात्रों के लिए यह है कि उनकी सभी विषय के महत्वपूर्ण टॉपिक पर अच्छी पकड़ हो तथा इसके लिए छात्रों को सभी विषयों के महत्वपूर्ण टॉपिक्स अच्छी तरह पता होना भी अति आवश्यक है. इसी उद्द्देश्य के साथ आज इस लेख में हम छात्रों को कक्षा 10वीं विज्ञान विषय के उन महत्वपूर्ण टॉपिक्स से अवगत कराने वाले हैं, जीन टॉपिक्स से 2018 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं.
नोट : यहाँ उपलब्ध विज्ञान विषय के सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स गतवर्ष के प्रश्न-पत्रों के विश्लेषण के बाद उपलब्ध कराया गया है.
UP Board कक्षा 10वीं विज्ञान विषय के सभी इकाईयों के महत्वपूर्ण टॉपिक्स :
इकाई – 1 : प्रकाश
|
UP Board कक्षा 10 गणित के महत्वपूर्ण टॉपिक्स जो आपको 2018 की बोर्ड परीक्षा में देखने को ज़रूर मिलेंगे
इकाई – 2 : विद्युत् तथा विद्युत् धारा के प्रभाव
|
इकाई – 3 : रासायनिक पदार्थ : प्रकृति एवं व्यवहार
|
इकाई – 4 : कार्बनिक रसायन
|
इकाई – 5 : जैव – जगत
|
इकाई – 6 : आनुवंशिक एवं जैव विकास
|
अंत में, एक बात का विशेष ध्यान रखें. समय सीमा के भीतर उत्तर-पुस्तिका में सभी उत्तरों को पूरा कर उसे रीविजन करने के लिए आवश्यक है कि आपका टाइम मैनेजमेंट दुरुस्त हो. अपने तीन घंटे की परीक्षा में शुरुवात के 15 मिनट प्रश्नपत्र पढ़ने और यह तय करने के लिए कि किस प्रश्न का उत्तर पहले देना है तथा अंत में इतना समय ज़रूर रखें की सभी उत्तरों के पुरे होने के बाद आप उसे एक बार सही तरीके से निरक्षण कर सकें.
अपने टाइम मैनेजमेंट को ठीक करने का सबसे कारगर तरीका है कि पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों, गेस पेपर्स तथा प्रैक्टिस पेपर्स को समय सीमा में हल करने का प्रयास करें.
बोर्ड एग्जाम में पेपर को हल करने के आसान टिप्स
UP Board कक्षा 10 गणित प्रैक्टिस पेपर्स 2018(साल्व्ड तथा अनसाल्व्ड)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation