India Post: भारतीय डाक विभाग में पोस्टल और शर्टिंग असिस्टेंट के पद के लिए 3379 युवाओं का चयन किया गया है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित होने वाली कम्बाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (सीएचएसएल) परीक्षा- 2019 के माध्यम से इन युवाओं का चयन किया गया है। चयनित उम्मीदवारों को डाक विभाग के करीब 23 सर्किलों में नियुक्त किया जाएगा। इन युवाओं से नियुक्ति के लिए सर्किलों के विकल्प भी भरवा लिए गए हैं और अब उन्हें मेरिट के आधार पर नियुक्ति दी जायेगी, इसके लिए जल्द ही नियुक्ति पत्र जारी हो सकते हैं, भारतीय डाक विभाग में कई वर्षो बाद इतनी अधिक संख्या में भर्तियाँ की गईं हैं, इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार के 25 अन्य विभागों में भी 1270 अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली है और सभी चयनित अभ्यर्थियों को जल्द ही नियुक्त किया जा सकता हैI
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा CHSL -2019 की परीक्षा के लिए जनवरी-2020 में भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी, इस परीक्षा के माध्यम से डाक विभाग में पोस्टल असिस्टेंट और शर्टिंग असिस्टेंट के 3414 पदों तथा केंद्र सरकार के 25 अन्य विभागों में 1270 लोवर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें देश भर से लाखों की संख्या में परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे I इसमें टियर-1 की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से जबकि टियर -2 की परीक्षा लिखित रूप से आयोजित की गई थी, इसके बाद अभ्यर्थियों के कौशल परीक्षण और प्रमाण पत्रों की जांच सम्बंधित प्रक्रिया को पूरा होने में लगभग ढाई वर्ष का समय लगा, अब ये भर्ती प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है और जल्द ही चयनित युवाओं की उनकी जॉइनिंग मिलने वाली है I
इस परीक्षा का परिणाम 10 मई 2022 को जारी किया गया था और चयनित अभ्यर्थियों से 8 अगस्त तक ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से तैनाती स्थलों के विकल्प भी भरवा लिए गए, परन्तु SSC ने 28 जुलाई 2022 को संशोधित परिणाम घोषित किया जिसमें 15 अन्य अभ्यर्थियों को और चयनित किया गया, संशोधित परिणाम में चयनित अभ्यर्थियों को 12 अगस्त तक विकल्प भरना था जिसकी प्रक्रिया भी अब पूर्ण हो चुकी है और जल्द ही इन सभी पदों पर चयनित युवाओं को डाक विभाग के 23 सर्किलों में जॉइनिंग दी जाएगीI
Comments
All Comments (0)
Join the conversation