भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने फ्लाइंग ब्रांच में जनवरी 2018 ब्रांच के लिए कमीशंड ऑफिसर पदों के लिए पुरुषों से और शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के लिए पुरुषों और महिलाओं से आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 15 जून 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
डीएवीपी10801 / 11 / 00019 / 1718
महत्वपूर्ण तिथियां:
• ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तिथि: 20 मई 2017
• ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 15 जून 2017
रिक्ति विवरण:
कमीशन अधिकारी
ब्रांच और कोर्स संख्या
• 203 / 18एफ / पीसी / एम
• 203/18 एफ / एसएससी / एमएंडडब्ल्यू
पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता:
•एनसीसी एयर विंग सीनियर सेक्शन 'सी' सर्टिफिकेट 21 मई 2015 तक या उसके बाद का होना चाहिए, शैक्षिक योग्यता से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना पर क्लिक करें.
आयु सीमा: 20-24 साल
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन ऑफिसर इंटेलिजेंस रेटिंग टेस्ट और पिक्चर परसेप्शन और डिस्कशन टेस्ट के साथ ही साईंकोलोजिकल, ग्रुप टेस्ट, इंटरव्यू और कंप्यूटराइज्ड पायलट सेलेक्शन सिस्टम टेस्ट में प्रदर्शन पर आधारित होगी.
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार 15 जून 2017 तक भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.careerairforce.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
*
---
वर्तमान में चल रही अन्य महत्वपूर्ण भर्तियां
Official रोजगार समाचार 03-09 जून: 500 एकाउंटेंट, फैकल्टी, पायलट, क्लर्क, मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती
CAG ऑफिस में ऑडिटर/अकाउण्टेंट एवं क्लर्क पदों की 172 वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
रक्षा मंत्रालय में लोअर डिवीज़न क्लर्क एवं मल्टी टास्किंग स्टाफ की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
दूर संचार एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय में स्टाफ कार ड्राईवर की है वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
ईस्टर्न कॉस्ट रेलवे में अप्रेंटिस के 588 पदों के लिए करें आवेदन
भारतीय वायु सेना में ग्रुप-सी सिविलियन पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
सशस्त्र सीमा बल में 355 कॉन्सटेबल (जीडी) पदों हेतु निकली वेकेंसी
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में 650+ वेकेंसी, 15 जून के पहले करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation