भारतीय वायु सेना विभिन्न राज्यों में ग्रुप-X एवं Y ट्रेड्स के लिए भर्ती रैलियों का आयोजन करने जा रहा है. वैसे उम्मीद्वार जो वायु सेना में करियर की तलाश कर रहे हैं वे इन भर्ती रैलियों के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
वैसी उम्मीदवार जो रैली के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2/इंटरमीडिएट/समकक्ष योग्यता हो एवं उम्मीदवार का जन्म 14 जुलाई 1998 से 26 जून 2002 (दोनों दिन शामिल) के बीच होना चाहिए.
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/शारीरिक क्षमता जाँच में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा. उम्मीदवार यहाँ से वायु सेना भर्ती रैली के सम्बन्ध में संक्षिप्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
भारतीय वायु सेना भर्ती रैली: भारतीय वायु सेना (IAF) ने भर्ती रैली के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. भारतीय वायु सेना में काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास भर्ती रैली में उपस्थित होने का सुनहरा अवसर है. भारतीय वायु सेना (IAF) भर्ती रैली पूरे भारत में विभिन्न जिलों और राज्यों में आयोजित की जानी है. उम्मीदवार इस लेख में भारतीय वायु सेना भर्ती रैली राज्य वार या ज़ोन-वार के बारे में सभी विवरण प्राप्त कर सकते हैं.
इंडियन एयर फ़ोर्स भर्ती रैली 2019: गजवेल, तेलंगाना में 26 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजन
इंडियन एयर फ़ोर्स ने एयरमैन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ग्रुप वाई (नॉन-टेक्निकल) {भारतीय वायु सेना (सिक्यूरिटी) [IAF (एस)]} ट्रेड के लिए भर्ती परीक्षा 26 फरवरी से 2 मार्च 2019 तक एकीकृत कार्यालय परिसर (IOC), गजवेल, तेलंगाना में आयोजित की जाएगी.
उम्मीदवार नियुत तिथि और समय पर भर्ती स्थल पत पहुँच सकते हैं.
असम भर्ती रैली 2019: 10 से 15 फरवरी 2019
एयरफोर्स स्टेशन, बोर्झार, गुवाहाटी, असम में 10 से 15 फरवरी 2019 के बीच ग्रुप-Y नॉन-टेक्निकल ट्रेड में एयरमैन पदों पर भर्ती हेतु भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड एवं त्रिपुरा राज्य के उम्मीदवार निर्धारित तिथि एवं समय पर भर्ती रैली में शामिल हो सकते हैं.
बैरकपुर भर्ती रैली 2019: 26 से 3 मार्च 2019
4 ASC (पलटा गेट के नजदीक) एयरफोर्स स्टेशन, बैरकपुर, 24 परगना (नॉर्थ), वेस्ट बंगाल- 743122 में ग्रुप-Y नॉन-टेक्निकल ट्रेड में एयरमैन पदों पर भर्ती हेतु भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम के नामित जिले के उम्मीदवारों के लिए भर्ती रैली में शामिल होने का सुनहरा मौका है. उम्मीदवार 26 फरवरी से 3 मार्च के बीच आयोजित किये जाने वाले भर्ती रैली में शामिल हो सकते हैं.
एयरफोर्स भर्ती रैली 2019: मध्य प्रदेश
भारतीय वायु सेना ग्रुप-Y (नॉन-टेक्निकल) (ऑटोमोबाइल टेक्निशियन एवं इंडियन एयरफोर्स (पुलिस) में एयरमैन पदों के लिए 17 फरवरी 2019 से 22 फरवरी 2019 के बीच भर्ती रैली का आयोजन कर रहा है. भर्ती रैली का आयोजन एफडीडीआई, इम्मीलिखेडा चौक, छिन्द्वाड़ा, मध्य प्रदेश में किया जायेगा.
भारतीय वायु सेना भर्ती रैली 2019, 27 फरवरी से ओडिशा में रैली
भारतीय वायु सेना (IAF) 27 फरवरी 2019 से 3 मार्च 2019 तक ओडिशा में भर्ती रैली का आयोजन कर रही है, उम्मीदवार भारतीय वायु सेना में ग्रुप वाई (नॉन-टेक्निकल) मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड में एयरमैन के रूप में शामिल हो सकते हैं. रैली का आयोजन छाऊ, पड़िया, बारीपदा, मयूरबानी, ओडिशा में किया जाएगा.
इंडियन एयर फ़ोर्स भर्ती रैली 2018: अरुणाचल प्रदेश में वायुसैनिक पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन
इंडियन एयर फ़ोर्स ने एयरमैन के पदों पर नियुक्ति के लिए भर्ती रैली आयोजित कर रही है. ग्रुप 'वाई' (नॉन-टेक्निकल) के लिए भर्ती परीक्षा राजीव गांधी गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, इटानगर, अरुणाचल प्रदेश में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार 13 अक्टूबर 2018 को भर्ती परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं.
भारतीय वायु सेना भर्ती रैली 2018, असम, एयरमैन पदों के लिए
भारतीय वायु सेना 01 सितंबर 2018 से 05 सितंबर 2018 तक एयरमेन पदों पर भर्ती के लिए अविवाहित पुरुष भारतीय/नेपाली नागरिकों जो असम, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, मेघालय एवं मणिपुर राज्यों में रहते हैं के लिए भर्ती रैली आयोजित कर रही है. ग्रुप-Y के लिए भर्ती परीक्षा (नॉन-टेक्निकल) {ऑटोमोबाइल तकनीशियन एवं भारतीय वायु सेना (पुलिस)} वायुसेना स्टेशन बोरजहर, गुवाहाटी, असम में आयोजित की जाएगी.
भारतीय वायु सेना भर्ती रैली 2018, बैरकपुर
भारतीय वायु सेना एयरमेन पदों पर भर्ती हेतु पश्चिम बंगाल और सिक्किम राज्यों के नामित जिलों से अविवाहित पुरुष भारतीय/नेपाली नागरिकों के लिए भर्ती रैली आयोजित कर रही है. ग्रुप-Y (नॉन-टेक्निकल) {ऑटोमोबाइल तकनीशियन एवं भारतीय वायुसेना (पुलिस)} के लिए भर्ती परीक्षा 4 एएससी (पाल्टा गेट के पास), वायुसेना स्टेशन बैरकपुर, 24 परागण (उत्तर), पश्चिम बंगाल में 25 सितंबर से 30 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी.
भारतीय वायु सेना भर्ती रैली 2018, संबलपुर
भारतीय वायु सेना 25 सितंबर से 29 सितंबर 2018 के बीच VSS (वीर सुरेन्द्र साईं) स्टेडियम, संबलपुर, ओडिशा में भर्ती का आयोजन करने जा रहा है. सभी योग्य उम्मीदवार जो आवेदन करने के इच्छुक एवं वे रजिस्ट्रेशन करने के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज 9 एयरमैन सेलेक्शन सेंटर, राजधानी कॉलेज के नजदीक, बरमुंडा, भुवनेश्वर-751003 के पते पर आयोजित होने वाले इंटरव्यू के दिन अपने साथ लेते आयें.
भारतीय वायु सेना भर्ती रैली 2018, दीव, ग्रुप-Y ऑटोमोबाइल टेक्निशियन एवं एयर फोर्स (पुलिस)
भारतीय वायु सेना गुजरात के राज्य के जिलों एवं दमन और दीव के अविवाहित पुरुष भारतीय/नेपाली नागरिक के लिए एयरमेन पदों पर भर्ती हेतु रैली आयोजित कर रही है. ग्रुप वाई (नॉन-टेक्निकल) {ऑटोमोबाइल टेक्निशियन) एवं इंडियन एयर फोर्स (पुलिस)} के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 27 अगस्त 2018 से 29 अगस्त 2018 तक पद्म भूषण स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (दीव क्रिकेट स्टेडियम), दीव (यूटी) में होगा.
भारतीय वायु सेना भर्ती रैली 2018, छत्तीसगढ़, एयरमैन पदों के लिए
भर्ती रैली का आयोजन 31 अगस्त 2018 से 5 सितंबर 2018 के बीच पंडित दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, साइंस कॉलेज, एनआईटी कॉलेज, रायपुर, छत्तीसगढ़ के नजदीक किया जायेगा.
भारतीय वायु सेना भर्ती रैली 2018, देशभर में ग्रुप-X एवं Y ट्रेड के लिए
भारतीय वायु सेना ने अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों से ग्रुप-X एवं Y ट्रेड के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर 2018 से 16 सितंबर 2018 के बीच जिया जायेगा.
भारतीय वायु सेना भर्ती रैली 2018, कार्यक्रम | |
लोकेशन | रैली तिथि |
गजवेल, तेलंगाना | 26 फरवरी से 2 मार्च 2019 |
असम | 10 से 15 फरवरी 2019 |
बैरकपुर | 26 फरवरी से 3 मार्च |
मध्य प्रदेश | 17 फरवरी 2019 से 22 फरवरी 2019 |
ओडिशा | 27 फरवरी 2019 से 3 मार्च 2019 तक |
अरुणाचल प्रदेश | 13 अक्टूबर 2018 से 15 अक्टूबर 2018 |
असम | 1 सितंबर 2018 से 5 सितंबर 2018 |
बैरकपुर | 25 सितंबर 2018 से 30 सितंबर 2018 |
संबलपुर, ओडिशा | 25 सितंबर 2018 से 29 सितंबर 2018 |
दीव | 27 अगस्त से 29 अगस्त 2018 |
छत्तीसगढ़ | 31 अगस्त से 5 सितंबर 2018 |
भारत भर में | 13 सितंबर से 16 सितंबर 2018 |
पदों का विवरण:
ग्रुप Y/ऑटोमोबाइल टेक्निशियन एवं एयर फोर्स (पुलिस)
ग्रुप Y/इंडियन एयर फोर्स (सिक्योरिटी)
ग्रुप-X ट्रेड्स एवं ग्रुप-Y ट्रेड्स
शैक्षणिक योग्यता:
ग्रुप Y- कम से कम 55% अंकों (इंग्लिश में 50%) के साथ सेंट्रल/स्टेट एजुकेशन बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी स्ट्रीम/सब्जेक्ट्स से इंटरमीडिएट/10+2/समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए.
ग्रुप-X- कम से कम 50% अंकों से मैथमेटिक्स/फिजिक्स एवं इंग्लिश विषय के साथ इंटरमीडिएट/10+2 या समकक्ष परीक्षा पास होना या इंजीनियरिंग के किसी भी स्ट्रीम में 3 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स किया होना आवश्यक है.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन रिटेन एवं फिजिकल एफीसियेंसी टेस्ट के आधार पर किया जेयेगा.
भारतीय सेना भर्ती रैली 2018 के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर निर्धारित तिथि एवं समय पर रिटेन टेस्ट एवं फिजिकल टेस्ट में शामिल हो सकते हैं. उम्मीदवार इंटरव्यू या परीक्षा के दिन आवेदन भरकर सबमिट कर दें. उम्मीदवार दिए गये लिंक से चयन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation