महिला और बाल विकास मंत्रालय ने यंग ग्रेजुएट छात्रों के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किया है. पात्र उम्मीदवार 28 अप्रैल 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इस संदर्भ में अपना आवेदन भेज सकते हैं.
यंग ग्रेजुएट के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम: यह कार्यक्रम युवा छात्रों को लक्ष्य करके आरंभ किया जा रहा है जिसके अंतर्गत उन्हें मंत्रालय की नीतियों, कार्यक्रमों, अनुसंधान और सांख्यिकीय कार्यों को केंद्रित कर इनसे अवगत कराया जायेगा.
आधिकारिक सूचना:
आईएमजी -20170408-डब्लू ए 0007
अधिसूचना विवरण:
अधिसूचना सं: एम -11 / 5/2016-मीडिया-भाग (1)
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 28 अप्रैल 2017
युवा छात्रों के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम
शॉर्ट टर्म इंटर्नशिप के अंतर्गत मंत्रालय प्रत्येक बैच में 30 इंटर्नशिप को अवसर देगी.
पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता
i)शॉर्ट टर्म के लिए (एक महीने) इंटर्नशिप के लिए वैसे कोई भी छात्र जो किसी भी विषय में अपना स्नातक पाठ्यक्रम कर रहा है.
ii) 2-3 महीने का इंटर्नशिप प्रोग्राम उन उम्मीदवारों के लिए खुली है जो द्वितीय श्रेणी की स्नातक डिग्री धारण किये है और जो सामाजिक विज्ञान और सांख्यिकी के क्षेत्र में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए एनरोल हैं. मैनेजमेंट / आईआईटी / आईटी क्षेत्रों से छात्र भी इस इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया:
इंटर्न का चयन अकादमिक प्रदर्शन और/ या व्यक्तिगत इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन इस पते पर 28 अप्रैल 2017 तक भेज सकते हैं- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, तीसरी मंजिल, जीवन विहार भवन, संसद सड़क, नई दिल्ली 110001.
-------------
अन्य रिक्तियों के लिए क्लिक करें..
डाक विभाग में 12500 ग्राम डाक सेवक, पोस्टमैन पदों की वेकेंसी; विभिन्न सर्किलों मे रिक्तियों की लिस्ट
20000 जॉब्स स्नातकों (BA, BSc, BCom व अन्य) के लिए; पुलिस, टीचर, हाइकोर्ट व अन्य वेकेंसी
20000 जॉब्स ग्रामीण परिवेश की इच्छा रखने वालों के लिए; योग्यता 10वीं व ग्रेजुएट, अंतिम तिथि 6 मई
दिल्ली पुलिस व CAPF में 2221 सब-इंस्पेक्टर (SI, ASI) के पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई; स्नातक योग्यता
6027 टीचर जॉब्स; प्राइमरी स्कूलों में हिंदी, साइंस एवं विभिन्न विषयों के लिए भर्ती
पंजाब पॉवर में 1500 असिस्टेंट लाइनमैन के पदों के लिए 8 मई तक कर सकते हैं आवेदन, योग्यता 10वीं पास
रोजगार समाचार 22-28 अप्रैल: 900 जॉब्स MTS, निजी सहायक व अन्य की
Comments
All Comments (0)
Join the conversation