इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने स्पेशलिस्ट/पारामेडिक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 9 अक्टूबर 2018 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- HR/Medical/2018
महत्वपूर्ण तिथि:
वॉक-इन-इंटरव्यू- 9 अक्टूबर 2018
रिक्ति विवरण:
पद का नाम- स्पेशलिस्ट/पारामेडिक
डिसिप्लिन-
सायकाइट्रिस्ट- 1 पद
सायकोलॉजिकल काउंसलर- 1 पद
पेडियाट्रीशियन- 1 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता-
सायकाइट्रिस्ट- एमडी (सायकाइट्री).
सायकोलॉजिकल- किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन एवं डिप्लोमा/मास्टर्स या सायकोएनालिसिस एवं काउंसेलिंग में पीएचडी.
पेडियाट्रीशियन- एमडी (पेडियाट्रिक्स)
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 9 अक्टूबर 2018 को आईओसीएल, हल्दिया रिफाइनरी गेस्ट हाउस, क्लस्टर-10, पीओ-हल्दिया टाउनशिप, डिस्ट्रिक्ट: पुरबा मिदनापुर, वेस्ट बंगाल- 721 607 में होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
ओफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation