डायरेक्टरेट जनरल, इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स (आईटीबीपीएफ) ने एडीशनल जज अटॉर्नी जनरल (कमाण्डेंट) पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार विज्ञापन प्राकशित होने की तिथि के दो माह के अन्दर (21 मार्च 2017) तक आवेदव कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि -
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि के दो महीनों के अन्दर.
रिक्तियों का विवरण -
•एडीशनल जज अटॉर्नी जनरल (कमाण्डेंट) - 04 पद
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक योग्यता -
उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए और इंडो तिब्बत बोर्डेर पुलिस में सेकण्ड-इन-कमाण्ड या कमाण्डेंट पद का धारक हो एवं साथ में समूह ‘ए’ सेवा में 15 वर्षों से हो और कानूनी मामलों में कम से कम 10 वर्ष का अनुभव प्राप्त हो या फोर्स का डिप्टी कमाण्डेंट हो एवं कानून में डिग्री प्राप्त हो और इस वर्ग में 10 वर्ष से नियमित सेवा में हो एवं कानूनी मामलों में दस वर्ष का अनुभव हो और समूह ‘ए’ सेवा में कुल पन्द्रह वर्ष का अनुभव प्राप्त हो.
आयु सीमा -
इस पद के लिए ऊपरी आयु सीमा 52 वर्ष है.
आवेदन कैसे करें -
इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन को उपयुक्त दस्तावेजों के साथ विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि के दो माह के अन्दर सीनियर एडमिन ऑफिसर (पर्स.), डायरेक्टरेट जनरल, आईटीबीपी, एमएचए/भारत सरकार, ब्लाक-2, सीजीओ काम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली - 110003 पर भेजें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation