Jharkhand 10th, 12th Result 2023 Declared : झारखंड एकेडेमिक काउंसिल (JAC) आज 3 बजे 10वीं और 12वीं बोर्ड के साइंस के नतीजे घोषित कर दिया है. इसके बाद बोर्ड 10वीं के आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे जारी हुए हैं. ये नतीजे jac.jharkhand.gov.in and jacresults.com पर जारी किये गए हैं . इसके साथ ही नतीजे जागरण जोश पर भी चेक किये जा सकेंगें. परीक्षार्थी अभी से इस पेज को सेव कर लें ताकि परिणाम जारी होने के बाद किसी समस्या का सामना न करना पड़े.
JAC 10th, 12th Result 2023 Download Link - झारखंड बोर्ड(जैक) परीक्षा का रिजल्ट कैसे देखें
JAC 12th Result 2023 Download link | यहाँ क्लिक करें |
JAC 10th Result 2023 Download link | यहाँ क्लिक करें |
नतीजे जारी होते ही छात्र अपने रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट के साथ ही यहाँ भी देख सकते हैं. रिजल्ट जारी होते ही हम यहाँ आपको रिजल्ट लिंक शेयर करेंगे जिस पर आपको अपना रोल नंबर और मांगे गए विवरण को भर कर अपना रिजल्ट चेक करना होगा.
जैक Result Live Update -
03: बजे------------कुछ ही क्षणों में घोषित होने वाला है बोर्ड का रिजल्ट
02:15 बजे-------- झारखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कैसे देखे
- आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं।
- होमपेज पर 'जेएसी इंटरमीडिएट रिजल्ट 2023' नाम के लिंक पर क्लिक करें।
- रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें।
- अब, सबमिट बटन पर क्लिक करें और जेएसी कक्षा 12 परिणाम 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- जेएसी 12वीं परिणाम 2023 झारखंड बोर्ड का स्क्रीनशॉट लें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें।
01:30 बजे-------- घोषित होंगे टॉपर्स के नाम
बोर्ड अधिकारी रिजल्ट जारी करते ही टॉपर्स के नाम की लिस्ट भी जारी करेंगे जिसमें 12वीं साइंस में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले टॉपर्स के नाम के साथ ही 10 वीं के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर जायेगी.
01:00 बजे--------- सबसे अधिक सेंटर धनबाद और सबसे कम पाकुड़ में बने
इस बार झारखंड मेट्रिक परीक्षा में 1241 परीक्षा केंद्र बनाये गए थे जिसमें सबसे अधिक केंद्र धनबाद 103 ओ र्स्बसे कम केंद्र 23 पाकुड़ में बनाये गए थे.
12.10 बजे----------- रिजल्ट देखने के लिए कौन से डाक्यूमेंट्स हैं जरुरी ?
स्टूडेंट्स को रिजल्ट चेक करने के लिए अपना एडमिट कार्ड अपने पास रखना चाहिए क्यों रिजल्ट चेक करने के दौरान वेबसाइट पर आपको अपना रूल नंबर रोल कोड और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी जिसके बाद आप अपना रिजल्ट स्क्रीन पर चेक कर पायेंगे.
12.00 बजे----------------- 3 घंटे बाद घोषित होगा रिजल्ट
रिजल्ट अब से तीन घंटे बाद यानी 3 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस में जारी किया जायेगा. जिसके बाद रिजल्ट लिंक एक्टिव हो जायेगा और आप अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. आप ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
11. 30 बजे --------------------- गिरिडीह से सबसे अधिक मैट्रिक के छात्र सम्मिलित हुए परीक्षा में
झारखंड स्टेट बोर्ड आज 10वीं और 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी करने वाला है. इस बार मैट्रिक परीक्षा में राज्य भर से 4.33 लाख छात्र सम्मिलित हुए हैं जबकि गिरिडीह से मैट्रिक की परीक्षा देने वालों की संख्या सबसे अधिक रही है. इस बार गिरिडीह से 37716 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं जिसके बाद दूसरा स्थान रांची और पलामू का रहा है रांची से जहाँ 36509 छात्र सम्मिलित हुए तो वहीं पलामू से 35518 हजार छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं. नीचे टॉप 5 जिले दिए गए हैं जहाँ से इस बार मैट्रिक परीक्षा में सबसे अधिक छात्र सम्मिलित हुए हैं.
- गिरिडीह 37716
- रांची 36509
- पलामू 35518
- धनबाद 28837
- हजारीबाग 27720
11.00 बजे ------------ अपने नाम से भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट?
JAC 10वीं के छात्र अपना रिजल्ट नाम से भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए परीक्षार्थी ऑफिसियल वेबसाइट या जागरण जोश के रिजल्ट पेज का प्रयोग कर सकते हैं. इस दौरान आपको अपने स्कूल का नाम भी दर्ज करना होगा.
10.30 बजे ------------- 5 लाख से अधिक बच्चों का इन्तजार जल्द होगा ख़त्म
इस बार हाई स्कूल में 4.33 लाख बच्चे जबकि 12वीं साइंस में 75 हजार बच्चे हैं.इस रिजल्ट के जारी होने से आज 5 लाख से अधिक बच्चों का इंतजार खत्म हो जायेगा.
10.00 बजे ------------- कौन- कौन सी वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट?
www.jacresults.com
jac.jharkhand.gov.in
9:00 बजे ---------------आज दोपहर 2 बजे आएगा झारखंड बोर्ड का रिजल्ट
झारखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं साइंस का रिजल्ट आज दोपहर 2 से 3 बजे के बीच जारी किया जायेगा, ये रिजल्ट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in and jacresults.com पर जारी किया जायेगा. इसके साथ ही रिजल्ट जागरण जोश के रिजल्ट पेज पर भी चेक किया जा सकेगा.
JAC 10th, 12th Result 2023 ओवरव्यू :
बोर्ड का नाम | झारखंड एकेडेमिक काउंसिल (JAC) |
परीक्षा का नाम | 10 वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा |
10वीं की परीक्षा की तिथि | 14 मार्च से 3 अप्रैल 2023 |
12वीं की परीक्षा की तिथि | 14 मार्च से 4 अप्रैल 2023 |
रिजल्ट घोषित होने की तिथि | 23 मई |
ऑफिसियल वेबसाइट |
JAC 10th, 12th Result 2023 वेबसाइट से कैसे चेक करें रिजल्ट ?
- आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं।
- होमपेज पर 'जेएसी इंटरमीडिएट रिजल्ट 2023' नाम के लिंक पर क्लिक करें।
- रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें।
- अब, सबमिट बटन पर क्लिक करें और जेएसी कक्षा 12 परिणाम 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- जेएसी 12वीं परिणाम 2023 झारखंड बोर्ड का स्क्रीनशॉट लें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें।
JAC 10th, 12th Result 2023 via SMS ( SMS से कैसे देखें अपना रिजल्ट)
झारखंड बोर्ड के परीक्षार्थी 10वीं और 12वीं के नतीजे बिना इन्टरनेट के SMS के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं इसके लिए उन्हें नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- 10वीं का परिणाम देखने के लिए टाइप करें JHA10 (स्पेस) और अपना रोल नंबर, इस मैसेज को 5676750 पर भेजें
- 12वीं का परिणाम देखने के लिए टाइप करें JHA12(स्पेस) और अपना रोल नंबर, इस मैसेज को 5676750 पर भेजें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation