जब भी ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के संबंध में बात की जाती है तो नवोदय विद्यालयों का नाम सबसे पहले लिया जाता है। आवासीय होने के साथ नवोदय विद्यालय विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करते हैं जिस वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में इनकी बेहद प्रसिद्धि है।नवोदय विद्यालय नए नहीं है अपितु इनकी शुरुआत राष्ट्रीय शिक्षा नीति-1986 के अंतर्गत की गई थी। हाल ही में नवोदय विद्यालय समिति ने शैक्षिक सत्र 2024-25 के कक्षा छठी मे आवेदन हेतु फॉर्म जारी करे थे।आवेदन भरने की अंतिम तिथि अब निकल चुकी है लेकिन अभियर्थी और उनके अभिभावकों के मन में ऐसे बहुत से सवाल हैं जिनसे संबंधित जानकारी प्राप्त करने में उन्हें बहुत कठिनाई आ रही है। तो चलिए जानते है जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2024-25 से जुड़ी बहुत महत्वपूर्ण जानकारीः प्रश्न-कौन दे पायेंगे जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2024-25? उत्तर- जिन्होंने अंतिम तिथि 17 अगस्त तक आवेदन जमा करवा दिया है ,केवल वे ही जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) दे पायेंगे। प्रश्न-जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) 2024-25 की रचना कौन करेगा? उत्तर- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) की रचना, विकास तथा आयोजन पहले राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) द्वारा किया जाता था, लेकिन अब इस परीक्षा का आयोजन केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा किया जाता है। इसकी रचना का तरीक़ा सुनिश्चित करता है कि इससे ग्रामीण बच्चों को कोई परेशानी न हो। प्रश्न-परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न आयेंगे? उत्तर- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) में मुख्यतः वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न ही पूछें जाएँगे। प्रश्न- चयन परीक्षा की अवधि कितनी होगी? उत्तर- चयन परीक्षा की अवधि 2 घण्टे होगी। परीक्षा की शुरुआत सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 तक होगी। प्रश्न- परीक्षा कितने खंडों में विभाजित होगी? उत्तर- परीक्षा तीन खंडों में विभाजित होगी जिसमें केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों ही पूछें जाएँगे। प्रश्न- तो क्या प्रत्येक अभ्यर्थी को तीन परीक्षा पुस्तिकाएँ दी जायेगी? उत्तर- प्रत्येक अभ्यर्थी को तीन खण्डों की एक ही परीक्षा पुस्तिका दी जायेगी। दिव्यांग अभ्यर्थी (भिन्न रूप से सक्षम विद्यार्थियों) को 40 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा। प्रश्न- अभ्यर्थी को परीक्षा में किस भाषा की परीक्षा पुस्तिका दी जाएगी ? उत्तर- अभ्यर्थी को परीक्षा में उसी भाषा की परीक्षा पुस्तिका दी जाएगी जिस भाषा का उल्लेख अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र में किया गया होगा। प्रश्न- यह कितने अंकों की परीक्षा होगी? उत्तर- यह 100 अंकों की परीक्षा होगी। प्रश्न- कुल कितने प्रश्न पूछे जाएँगे? उत्तर- प्रश्नों की कुल संख्या 80 होगी। प्रश्न- किस विषय पर कितने प्रश्न पूछे जाएँगे? उत्तर- मानसिक योग्यता से जुड़े 40 प्रश्न, अंकगणित से जुड़े 20 प्रश्न और भाषा से जुड़े 20 प्रश्न होंगे। प्रश्न- किस विषय पर कितने अंकों के प्रश्न पूछे जाएँगे? उत्तर- इसमें मानसिक योग्यता से जुड़े 50 अंकों के प्रश्न होंगे। अंकगणित से जुड़े 25 अंकों के प्रश्न होंगे। भाषा से जुड़े 25 अंकों के प्रश्न होंगे। प्रश्न- कितनी सीटों पर होंगे दाख़िले होंगे? उत्तर- इस वर्ष तक़रीबन 649 जवाहर नवोदय विद्यालयों में आवेदन भरे गये हैं।प्रत्येक नवोदय विद्यालय में अधिकतम 80 सीटों पर दाख़िला होगा। प्रश्न- प्रवेश परीक्षा किस स्तर पर आयोजित होगी? उत्तर- यह परीक्षा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की जाती है । साथ ही साथ इसका आयोजन जिला एवं ब्लॉक स्तर पर भी किया जाता है। प्रश्न- परीक्षा का आयोजन कितने चरणों में होगा? उत्तर- आवेदन भरने के पश्चात् परीक्षा का आयोजन दो चरणों में होगा ।पहले चरण का आयोजन 04 नवम्बर को होगा तथा दूसरा चरण 20 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। प्रश्न- ग्रामीण बच्चों को क्या किसी प्रकार का आरक्षण मिलेगा? उत्तर- क्योंकि नवोदय विद्यालय मुख्यतः ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिये बनाये गये हैं इसलिए 75 प्रतिशत सीटों पर ग्रामीण बच्चों को ही प्रवेश मिलेगा। प्रश्न- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के बच्चों को कितना आरक्षण मिलेगा? उत्तर- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के बच्चों के लिए जिले में उनकी जनसंख्या के अनुपात में स्थान आरक्षण मिलेगा। लेकिन किसी भी स्तिथि में यह आरक्षण राष्ट्रीय औसत से कम नहीं होगा। प्रश्न- क्या बच्चियों को आरक्षण मिलता है? उत्तर- कुल सीटों का एक तिहाई बच्चियों के लिए आरक्षित होगा। प्रश्न- दिव्यांग बच्चों को भी क्या आरक्षण मिलता है? उत्तर- कुल सीटों का तीन प्रतिशत दिव्यांग बच्चों के लिए आरक्षित होगा। प्रश्न- प्रवेश परीक्षा के नतीजे कब घोषित होंगे? उत्तर- उम्मीद की जा रही है कि मार्च या अप्रैल के महीने तक कक्षा छठी के परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। प्रश्न- दाख़िले के बाद कक्षा छठी में शिक्षा का माध्यम कौन से भाषा होती है? उत्तर- कक्षा-7 या कक्षा-8 तक शिक्षा का माध्यम मातृभाषा/क्षेत्रीय भाषा ही होता है। इसके बाद नवोदय विद्यालयों में शिक्षा का एक समान माध्यम हिन्दी/अंग्रेजी रहता है। प्रश्न- नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाईट कौन सी है? उत्तर- नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in है । उम्मीद करते है कि अब किसी भी प्रकार की शंका अभ्यर्थी या अभिभावकों के मन में शेष नहीं रही होगी। साथ ही navodaya.gov.in वेबसाईट को नवीनतम जानकारी के लिये चेक करते रहें। |
About the Expert Dr. Shradha Vasisht is the Founder of SabkiShiksha Foundation and its digital community SabkiShiksha YouTube channel, India’s one of the most trusted Educational platforms followed by more than 300000 families. She is well known for leaving her lucrative career to pursue her heart and deep dive into social entrepreneurship. Once an Assistant Professor in Delhi University, she is now dedicated to create valuable content to support parents from underprivileged communities in the admission of their wards. Through SabkiShiksha, lakhs of children have got admission in schools across India. She is an alumnus of Delhi University & Jamia Millia Islamia and Doctorate in Education & UGC-JRF qualified. She is recipient of many prestigious Awards including Best Initiative Award (For Grassroots Services) by Jagran Josh Education Awards 2022. |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation