केंद्रीय विद्यालय, एड्डूमेलरम ने वोकेशनल इंस्ट्रक्टर, डॉक्टर एवं अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी 8जुलाई 2017 को (प्रात: 09 बजे) आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि : 8जुलाई 2017 (प्रात: 09 बजे).
पदों का विवरण :
•म्यूजिक इंस्ट्रक्टर– 1 पद
•डॉक्टर -1 पद
•एजुकेशनल काउंसलर -1 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
म्यूजिक इंस्ट्रक्टर: 50%अंकों के साथ इंटरमीडिएट या समकक्ष और संगीत में स्नातक डिग्री.
डॉक्टर : न्यूनतम एमबीबीएस और एमसीआई या राज्य चिकित्सा परिषद के साथ पंजीकरण.
एजुकेशनल काउंसलर: बीए/बीएससी (मनोविज्ञान) और परामर्श-कार्य में डिप्लोमा.
चयन-प्रक्रिया :
पात्र अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार में उनके निष्पादन के आधार किया जाएगा,
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी 8 जुलाई 2017 को (प्रात: 09 बजे) ‘केंद्रीय विद्यालय, ऑर्डनेंस फैक्ट्री, एड्डूमेलरम’ में आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation