कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) गंजम ने विभिन्न खंडों में वार्डन और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पद एक विशिष्ट अवधि के लिए पूर्णत: अस्थायी आधार पर हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 15 अप्रैल 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
वार्डन के पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास उपयुक्त अनुशासन (आर्ट्स/साइंस) में स्नातक के साथ बीएड की डिग्री होनी चाहिए.
शिक्षक (गणित/विज्ञान/अंग्रेजी) :के पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास उपयुक्त अनुशासन (आर्ट्स/साइंस) में स्नातक के साथ बीएड की डिग्री होनी चाहिए और उन्होंने मैट्रिकुलेशन (10वीं कक्षा/एचएससी) में ओडिया एक विषय के रूप में उत्तीर्ण किया होना चाहिए.
शिक्षक (संस्कृत) के पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास संस्कृत या साहित्याचार्य के साथ आर्ट्समें स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और उन्होंने मैट्रिकुलेशन (10वीं कक्षा/एचएससी) में ओडिया एक विषय के रूप में उत्तीर्ण किया होना चाहिए.
चपरासी-सह-अटेंडेंट के पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को मैट्रिक (10वीं कक्षा/एचएससी) उत्तीर्ण होना चाहिए.
हेड कुक/सहायकके पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियोंको मैट्रिक (10वीं कक्षा/एचएससी) उत्तीर्ण होना चाहिए.
चयन-प्रक्रिया :
शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का चयन उनकी शैक्षिक योग्यता/अनुभव और प्रशासन द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और/या व्यक्तिगत साक्षात्कार में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और आवश्यदस्तावेजों तथा अपने 02 ताजा फोटोग्राफ्स के साथ अपने आवेदन-पत्र 15अप्रैल2017 तक डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्टकोऑर्डिनेटर, आरटीई–एसएसए, गंजम, छत्रपुर – 761 020 को भेज सकते हैं.
पदों का विवरण :
पदों का नाम और संख्या :
•वार्डन – 01 पद.
•शिक्षक (गणित और विज्ञान) – 02 पद.
•शिक्षक (अंग्रेजी) – 01 पद.
•शिक्षक (संस्कृत) – 02 पद.
•चपरासी-सह-अटेंडेंट – 01 पद.
•हेड कुक – 01 पद.
•सहायक कुक – 01 पद.
आयु-सीमा :
सामान्य :20 फरवरी 2017 को.
वार्डन : 30 से 50 वर्ष के बीच.
अन्य सभी पद :18 से 35 वर्ष के बीच.
ओबीसी : 03 वर्ष की छूट.
एससी/एसटी : 05 वर्ष की छूट.
पीडब्ल्यूडी और अन्य अभ्यर्थी : नियमानुसार.
Official रोजगार समाचार (25-31 मार्च) 2700+ वेकेंसी: रक्षा, रेलवे, BSNL, DRDO व अन्य
रक्षा मंत्रालय में जेआरएफ पदों के लिए 14 अप्रैल तक करें आवेदन
एम्स, भुवनेश्वर में फैकल्टी (ग्रुप-ए) के 178 पदों के लिए 25 अप्रैल तक करें आवेदन
10वीं पास हैं तो डाक विभाग में है नौकरी, 25 मई के पहले करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation