केरल मिनरल्स एंड मेटल्स लिमिटेड (KMML) जूनियर ऑपरेटर ट्रेनी और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 1 अक्टूबर 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 1 अक्टूबर 2018
पद रिक्ति विवरण:
• जूनियर ऑपरेटर ट्रेनी- 29 पद
• जूनियर बॉयलर कम यूटिलिटी ऑपरेटर ट्रेनी- 5 पद
• जूनियर टेक्निशियन ट्रेनी- 20 पद
• जूनियर चार्जमेन स्टोर ट्रेनी - 3 पद
• जूनियर टेक्निशियन मेसन-1 पद
• जूनियर खलासी - 8 पद
• जूनियर ड्राइवर - 4 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
• जूनियर ऑपरेटर ट्रेनी- न्यूनतम 60% अंकों के साथ केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या केमिस्ट्री में डिग्री.
• जूनियर बॉयलर कम यूटिलिटी ऑपरेटर ट्रेनी- मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और योग्यता के बॉयलर अटेंडेंट सर्टिफिकेट ऑफ़ कम्पिटेंसी/ फिटर ट्रेड में आईटीआई के साथ एसएसएलसी योग्यता और बॉयलर अटेंडेंट सर्टिफिकेट ऑफ़ कम्पिटेंसी.
• जूनियर टेक्निशियन ट्रेनी- सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र के साथ एसएसएलसी.
• जूनियर चार्जमेन स्टोर ट्रेनी- मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.
• जूनियर टेक्निशियन मेसन- 5 वां पास.
• जूनियर खलासी / जूनियर ड्राइवर- 8 वां पास.
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ जनरल मैनेजर (पी एंड ए / ईडीपी), केरल मिनरल्स एंड मेटल्स लिमिटेड, पीबी न. 4, शंकरमंगलम, चावरा, कोल्लम - 69 1583 के पते पर 1 अक्टूबर 2018 तक या उससे पहले आवेदन जमा कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation