हम सभी जानते हैं कि ज़िंदगी में कोई भी चीज़ आसानी से नहीं मिलती. किसी भी मुकाम को हासिल करने के लिए हमें बहुत मेहनत करनी पड़ती है. चाहे वह विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं जैसे CBSE बोर्ड परीक्षा, UP बोर्ड परीक्षा, Bihar बोर्ड परीक्षा इत्यादि में टॉप करना हो या फिर किसी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जैसे IIT JEE, UPSEE, WBJEE, VITEEE, SRMJEEE में अच्छी रैंक लाकर भारत के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला लेना हो.
हमें किसी भी व्यक्ति की सफलता तो आसानी से दिख जाती है, किंतु उस सफलता को पाने के लिए उस व्यक्ति ने कितनी मेहनत की है यह हम नहीं जानना चाहते. ऐसा ही एक उदहारण है Super 30. हम सभी Super 30 के बारे में जानते हैं. Super 30 की स्थापना श्री आनंद कुमार ने की थी, जिससे ग़रीब विद्यार्थियों को भी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा परीक्षा की तैयारी करने के लिए सामान अवसर मिल सके. अगर कोई भी विद्यार्थी किसी भी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने की सोचता है तो उसके दिमाग में सबसे पहले जिस कोचिंग इंस्टिट्यूट का नाम आता है वो है “Super 30”.
Super 30 के फाउंडर Anand Kumar से जानिये IIT JEE की तैयारी के दौरान कैसे रखें खुद को Motivate
अगर किसी विद्यार्थी को जीवन में असफलता मिलती है तो उसके बाद भी उसे निराश नहीं होना चाहिए. विद्यार्थियों को हमेशा उस सफलता को पाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए. विद्यार्थियों को कभी भी अपने ऊपर नकारात्मक सोच को हावी नहीं होने देना चाहिए. इसके साथ-साथ विद्यार्थियों में असीम धैर्य होना चाहिए.
आज इस विडियो के माध्यम से विद्यार्थी जानेंगे कि Super 30 के पूरे सफ़र के दौरान वो कौन-सी एक चीज़ थी जिसने आनंद कुमार को हमेशा अपने सपने को पूरा करने के लिए Motivated रखा. इसके साथ-साथ विद्यार्थी जिंदगी में सफलता पाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण मंत्रो के बारे में भी जानेंगे. उनके द्वारा दिये गए सभी मंत्र विद्यार्थियों को किसी भी परीक्षा की तैयारी दौरान हमेशा उनको Motivated रखेंगे और विद्यार्थी अपने किसी भी सपने को निश्चित ही पूरा कर सकेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation