श्री आनंद कुमार द्वारा जानिए ज़िंदगी में सफलता पाने के 4 मंत्र

Oct 16, 2018, 14:41 IST

इस लेख में विद्यार्थी Super 30 के फाउंडर श्री आनंद कुमार द्वारा जिंदगी में सफलता पाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण मंत्रो के बारे में जानेंगे. इन मंत्रो को अपना कर विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी दौरान हमेशा अपने आपको Motivated रख सकेंगे.

Four Mantras of Success in Life by Mr Anand Kumar
Four Mantras of Success in Life by Mr Anand Kumar

हम सभी जानते हैं कि ज़िंदगी में कोई भी चीज़ आसानी से नहीं मिलती. किसी भी मुकाम को हासिल करने के लिए हमें बहुत मेहनत करनी पड़ती है. चाहे वह विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं जैसे CBSE बोर्ड परीक्षा, UP बोर्ड परीक्षा, Bihar बोर्ड परीक्षा इत्यादि में टॉप करना हो या फिर किसी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जैसे IIT JEE, UPSEE, WBJEE, VITEEE, SRMJEEE  में अच्छी रैंक लाकर भारत के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला लेना हो.

हमें किसी भी व्यक्ति की सफलता तो आसानी से दिख जाती है, किंतु उस सफलता को पाने के लिए उस व्यक्ति ने कितनी मेहनत की है यह हम नहीं जानना चाहते. ऐसा ही एक उदहारण है Super 30. हम सभी Super 30 के बारे में जानते हैं. Super 30 की स्थापना श्री आनंद कुमार ने की थी, जिससे ग़रीब विद्यार्थियों को भी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा परीक्षा की तैयारी करने के लिए सामान अवसर मिल सके. अगर कोई भी विद्यार्थी किसी भी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने की सोचता है तो उसके दिमाग में सबसे पहले जिस कोचिंग इंस्टिट्यूट का नाम आता है वो है “Super 30”.

Super 30 के फाउंडर Anand Kumar से जानिये IIT JEE की तैयारी के दौरान कैसे रखें खुद को Motivate

अगर किसी विद्यार्थी को जीवन में असफलता मिलती है तो उसके बाद भी उसे निराश नहीं होना चाहिए. विद्यार्थियों को हमेशा उस सफलता को पाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए. विद्यार्थियों को कभी भी अपने ऊपर नकारात्मक सोच को हावी नहीं होने देना चाहिए. इसके साथ-साथ विद्यार्थियों में असीम धैर्य होना चाहिए.

आज इस विडियो के माध्यम से विद्यार्थी जानेंगे कि Super 30 के पूरे सफ़र के दौरान वो कौन-सी एक चीज़ थी जिसने आनंद कुमार को हमेशा अपने सपने को पूरा करने के लिए Motivated रखा. इसके साथ-साथ विद्यार्थी जिंदगी में सफलता पाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण मंत्रो के बारे में भी जानेंगे. उनके द्वारा दिये गए सभी मंत्र विद्यार्थियों को किसी भी परीक्षा की तैयारी दौरान हमेशा उनको Motivated रखेंगे और विद्यार्थी अपने किसी भी सपने को निश्चित ही पूरा कर सकेंगे.

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News