ड्रॉफ्ट्समैन का पद एक टेक्निकल पद होता है जो विभिन्न सरकारी और प्राइवेट सेक्टर क्षेत्रों में कार्य करता है. ड्रॉफ्ट्समैन एक टेक्निकल पद है और इसमें ढेरों जॉब्स की संभावनाएं मौजूद हैं. अगर आपके पास टेक्निकल योग्यता है तो आप इस क्षेत्र में अपना करियर आजमा सकते हैं जहाँ विभिन्न ट्रेड्स जैसे आर्किटेक्ट, मेकेनिकल, सिविल,इलेक्ट्रिकल आदि में ढेरों अवसर उपलब्ध है.
जैसे कि आप जानते हैं कि ड्रॉफ्ट्समैन एक टेक्निकल पोस्ट होता है इसलिए यह प्रमुख तौर पर किसी प्रोजेक्ट के परिकल्पना से लेकर उसके फंक्शन का बारे में भी पर्याप्त जानकारी प्रदान करता है. इसके साथ ही उसके पास आवश्यकता के अनुसार डिजाइन बनाये या किसी पूर्व में बनायी गयी डिजाइन से एक्शनेबल डिजाइन ले-आउट ट्रेस करना आना चाहिए.
इसके अतिरिक्त ड्रॉफ्ट्समैन को पेपर वर्क के अंतर्गत डिजाइन से संबंधित रिकॉर्ड मेंटेन रखने, आवश्यकतानुसार डिजाइनों में फेर-बदल या सुधार और संबंधित अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार फील्ड या वास्तविक सैंपल के अनुरूप डिजाइन करने की जिम्मेदारी भी निभानी होती है. इसके लिए यह जरुरी होता है कि ड्रॉफ्ट्समैन को तकनीकी सर्किट, संरचना, बिल्डिंग सहित अन्य जैसे इमेजिनेशन, ड्राइंग, स्केलिंग, मैपिंग, आदि में पारंगत होना चाहिए. इसके साथ ही उसे आवश्यकता के अनुसार मशीनों को डिजाइन बनाने एवं सुधार करने में सक्षम होना चाहिए.
ड्रॉफ्ट्समैन के लिए कितनी होनी चाहिए योग्यता?
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान विषयों (गणित, फिजिक्स एवं केमिस्ट्री) के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. हालाँकि यहाँ आपको याद रखनी चाहिए कि ट्रेनी के रूप में कार्य आरंभ करने के बाद ही आप सीनियर ड्रॉफ्ट्समैन बन सकते हैं और इसके लिए आपको अनुभव होना आवश्यक है.
- हालाँकि ड्रॉफ्ट्समैन बनने के लिए जिन योग्यता का होना आवश्यक है उनमें शामिल है कंप्यूटर ऐडेड डिजाइन (CAD) सॉफ्टवेयर का वर्किंग नॉलेज और निर्देशों के अनुसार डिजाइन का ड्राइंग तैयार करने में निपुणता.
ड्रॉफ्ट्समैन के लिए चयन प्रक्रिया
हालाँकि तक ट्रेनी के रूप में भलें ही आप ड्रॉफ्ट्समैन के पद के लिए करिअर आरंभ करें लेकिन सीनियर ड्रॉफ्ट्समैन के लिए उम्मीदवारों का चयन आमतौर पर शैक्षणिक रिकॉर्ड, लिखित परीक्षा और प्रैक्टिकल परीक्षा के आधार पर किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation