सर्वेयर का पद केंद्र और राज्य सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSUs), विशेषतौर पर सरकारी उत्खनन कंपनियों, राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के नगर निगमों, लोक निर्माण विभागों, भौगोलिक सर्वेक्षण विभागों, नगर एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरणों, आदि में होता है. सर्वेयर का कार्य होता है कि वह दिये गये स्थान या भौगोलिक परिस्थिति का सर्वेक्षण करे, आवश्यक भू-मापन व गणना के माध्यम से मानचित्रों से संबंधित रिकॉर्ड मेंटेन रखे, आवश्यकतानुसार मानचित्रों में फेर-बदल या सुधार करे और संबंधित अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार फील्ड के अनुरूप नक्शा तैयार करे.
सर्वेयर की भूमिका संबंधित किसी भी क्षेत्र या स्थान की वास्तविक स्थिति के आकलन, विकास नीति बनाने और उन्हें लागू करने के संदर्भ में बहुत महत्वपूर्ण होती है. इसलिए सर्वेयर बनने के लिए आवश्यक स्किल्स में से जरूरी है कि आपको फील्ड में काम करने, स्केलिंग, मैपिंग, आदि में निपुणता हो और निर्देशों के अनुसार मानचित्र बनाने एवं सुधार करने में सक्षम होना चाहिए.
सर्वेयर के लिए कितनी होनी चाहिए योग्यता?
सर्वेयर बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञाम विषयों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके साथ ही, उम्मीदवार को स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजूकेशन से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से सर्वेक्षण में कम से कम एक वर्ष का डिप्लोमा या संबंधित ट्रेड में आइटीआइ प्रमाण पत्र प्राप्त होना चाहिए.
सर्वेयर बनने के लिए निम्नलिखित योग्यता रखने वाल उम्मीदवारों को वरीयता दी जाती है –
- सर्वेक्षण, आदि से संबंधित कार्य करने का अनुभव.
- नियुक्ति क्षेत्र की स्थानीय भाषा पर अच्छी पकड़.
- निर्देशों के अनुसार डिजाइन का ड्राइंग तैयार करने में निपुणता.
सर्वेयर के लिए कितनी है आयु सीमा?
सर्वेयर बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच हो. हालांकि, कुछ संस्थानों में अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होती है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा सरकार के नियमानुसार छूट दी जाती है.
सर्वेयर के लिए चयन प्रक्रिया
सर्वेयर के पद पर उम्मीदवारों का चयन आमतौर पर शैक्षणिक रिकॉर्ड, लिखित परीक्षा और प्रैक्टिकल परीक्षा के आधार पर किया जाता है. हालांकि, रिक्तियों के अनुरूप यदि कम संख्या में आवेदन प्राप्त होते हैं तो संबंधित संस्थान उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए सिर्फ प्रैक्टिल के आधार पर ही उम्मीदवारों चयन कर सकता है.
कितनी मिलती है सर्वेयर को सैलरी?
सर्वेयर के पद पर छठे वेतन आयोग के पे-बैंड 2 के अनुरूप रु. 9300-34800 और ग्रेड पे 4200) के अनुसार सैलरी दी जाती है. जिन संगठनों में सातवां वेतन आयोग लागू किया जा चुका है वहां समकक्ष लेवल के अनुरूप सैलरी दी जाती है. राज्य सरकार के संस्थानों में वेतनमान रु. 7100 से रु. 37600 (ग्रेड पे रु. 3,600) होता है.
सर्वेयर की कहां मिलेगी सरकारी नौकरी?
सर्वेयर का पद केंद्र और राज्य सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSUs) की उत्खनन कंपनियों, राज्यों के नगर निगमों, लोक निर्माण विभाग, नगर एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरणों, आदि में होता है इसलिए इस पद के लिए रिक्तियां समय-समय पर इन्हीं संस्थानों में समय-समय पर निकलती रहती हैं. इन सभी रिक्तियों के बारे में भारत सरकार के प्रकाशन विभाग से प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार, दैनिक समाचार पत्रों एवं सरकारी नौकरी की जानकारी देने वाले पोर्टल्स या मोबाइल अप्लीकेशन के माध्यम से अपडेट रहा जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation