रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत विभिन्न सैन्य सेनाओं और अर्ध-सैनिक बलों में कॉम्बैट वर्क फोर्स के अतिरिक्त कई सिविलियन के पद होते हैं जो कि संबंधित संगठन के वर्क-ऑपरेशंस में काफी मददगार होते हैं. आर्मी के विभिन्न बटालियनों, आयुध निर्माणियों और अन्य केंद्रों में ट्रेड्समैन की नियुक्ति सिविलियन पदों के रूप में की जाती है. इन सभी जगहों पर ट्रेड्समैन का पद काफी महत्वपूर्ण होता है. ट्रेड्समैन की नियुक्ति विभिन्न ट्रेड्स में की जाती है जैसे - डी.बी. वर्कर, इंजीनियर, परीक्षक, इलेक्ट्रो प्लेटर, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन, ढांचा संबंधी, बॉयलर अटेंडेंट, फिटर जनरल, फिटर बॉयलर, फिटर इलेक्ट्रीशियन, फिटर साधन, फिटर पाइप (एसएस), फिटर प्रशीतन, मेसन, वेल्डर, पेंटर, चक्की, आदि.
ट्रेड्समैन की नियुक्ति जिस किसी भी ट्रेड के लिए की जाती है उससे संबंधित वर्क-ऑपरेशन को समय पर निपटाने की जिम्मेदारी ट्रेड्समैन की होती है. ट्रेड्समैन के ऑफिसियल और फील्ड से संबंधित कार्य उसके ट्रेड्स के अनुरूप ही होते हैं जो कि विभिन्न ट्रेड्स में अलग-अलग होते हैं.
ट्रेड्समैन (मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स) की नियुक्ति ग्रुप सी कर्मचारी के रूप में की जाती है. ट्रेड्समैन (मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स) बनने के लिए आवश्यक स्किल्स में से जरूरी है कि आपके पास संबंधित ट्रेड में प्रशिक्षण, कार्य-दक्षता, पूर्व कार्य-अनुभव और अत्यधिक काम के दबाव में धैर्य के साथ काम करने में निपुणता होनी चाहिए.
ट्रेड्समैन (मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स) बनने के लिए कितनी होनी चाहिए योग्यता?
ट्रेड्समैन (मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स) बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में दसवीं उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके अतिरिक्त निम्नलिखित योग्यताएं उम्मीदवारों में होनी चाहिए–
- नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (एनटीसी) / राष्ट्रीय अपरेंटिस प्रमाणपत्र (एनएसी) / प्रासंगिक ट्रेडों में एनसीवीटी (डीजीईटी, नई दिल्ली) द्वारा जारी किए गए प्रमाणपत्र.
- संबंधित ट्रेड में अप्रेंटिस, इंटर्न या पूर्व में कार्य करने का अनुभव (वांछनीय योग्यता).
ट्रेड्समैन (मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स) बनने के लिए कितनी है आयु सीमा?
ट्रेड्समैन (मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स) बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच हो. आरक्षित श्रेणी, जैसे एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांग/भूतपूर्व कर्मचारी/स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा सरकार के नियमानुसार छूट दी जाती है.
ट्रेड्समैन (मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स) बनने के लिए चयन प्रक्रिया
आमतौर पर ट्रेड्समैन (मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स) के पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट/ट्रेड टेस्ट और शारीरिक दक्षता के आधार पर किया जाता है. लिखित परीक्षा आमतौर पर दो घंटे की होती है जिसमें जनरल इंटेलीजेंस एवं रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, जनरल इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस से जुड़े प्रश्न होते हैं. आमतौर पर लिखित परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होती है जो कि 0.25 होती है. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट/ट्रेड टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. टेस्ट/ट्रेड टेस्ट में उम्मीदवारों को अपने संबंधित ट्रेड से जुड़े परीक्षण कार्यों को करना होता है और उसके प्रदर्शन के आधार पर ही अगले चरण के लिए उनका शार्टलिस्टिंग होती है. टेस्ट/ट्रेड टेस्ट परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाता है जिसमें उम्मीदवारों को निम्नलिखित टेस्ट पास करने होते हैं –
- छह मिनट में 1.5 किलोमीटर की दौड़
- 50 किलोग्राम का वजन लेकर 100 सेकेंड में 200 मीटर तक चलना
कितनी मिलती है ट्रेड्समैन (मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स) को सैलरी?
लैबोरेटरी अटेंडेंट के पद पर छठे वेतन आयोग के पे-बैंड 1 के अनुरूप रु. 5200-20200 और ग्रेड पे रु.1800 के अनुसार सैलरी दी जाती है. जिन संगठनों में सातवां वेतन आयोग लागू किया जा चुका है वहां समान लेवल के अनुरूप सैलरी दी जाती है.
ट्रेड्समैन (मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स) की कैसे मिलेगी सरकारी नौकरी?
ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत विभिन्न सैन्य सेनाओं और अर्ध-सैनिक बलों में सिविलियन के रूप में होती है, इसलिए ट्रेड्समैन पदों के लिए आर्मी के विभिन्न बटालियनों, आयुध निर्माणियों और अन्य केंद्रों में ट्रेड्समैन की भर्ती के लिए समय-समय पर होती रहती है. इन रिक्तियां के बारे में भारत सरकार के प्रकाशन विभाग से प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार, दैनिक समाचार पत्रों एवं सरकारी नौकरी की जानकारी देने वाले पोर्टल्स या मोबाइल अप्लीकेशन के माध्यम से अपडेट रहा जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation