किसी भी यूनिवर्सिटी या डिग्री कॉलेज में कई तरह के पद होते हैं जिन्हें मूलत: दो कटेगरी में बांटा जा सकता है – टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग पद. शैक्षणिक पदों में ज्यादातर संबंधित विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर, डीन, हेड ऑफ डिपार्टमेंट के पद होते हैं. वहीं दूसरी तरफ नॉन-टीचिंग पदों में सपोर्ट स्टाफ और प्रशासनिक पदों को शामिल किया जाता है. आइए इन नॉन-टीचिंग पदों के बारे में संक्षिप्त में जानते हैं –
कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन
यूनिवर्सिटी या कॉलेज में प्रवेश परीक्षा से लेकर वार्षिक परीक्षाओं के सफल आयोजन एवं मूल्यांकन और परिणाम की जिम्मेदारी कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन की होती है. यह पद पदोन्नति का पद जिसके लिए उम्मीदवारों को डिप्टी कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन पर कार्यरत होना चाहिए. डिप्टी कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन के पद सीधी भर्ती होती है जिसके लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को न्यूनतम 55% अंकों के साथ किसी भी विषय में मास्टर्स डिग्री होना चाहिए और असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कम से कम 9 वर्ष का अनुभव होना चाहिए या असिस्टेंट रजिस्ट्रार के रूप में 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. इन पदों पर चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है.
लाइब्रेरियन
यूनिवर्सिटी या कॉलेज की लाइब्रेरी के संचालन एवं रख-रखाव का पूरी जिम्मेदारी लाइब्रेरियन की होती है. इस पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को लाइब्रेरी साइंस/डॉक्यूमेंटेशन साइंस/इंफॉर्मेशन साइंस में न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही, उम्मीदवारों को नेट/स्लेट भी उत्तीर्ण होना आवश्यक है. इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है.
लाइब्रेरियन की सहायता के लिए असिस्टेंट लाइब्रेरियन, प्रोफेशनल असिस्टेंट (लाइब्रेरी), मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)-लाइब्रेरी की नियुक्ति की जाती है.
टेक्निकल ऑफिसर
यूनिवर्सिटी या कॉलेज के सूचना प्रद्यौगिकी से जुड़े मामलों की देख-रेख के लिए टेक्निकल ऑफिसर की नियुक्ति की जाती है. इस पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को कंप्यूटर अप्लीकेशन में न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री या कंप्यूटर साइंस/सूचना प्रौद्योगिकी में बीई या बीटेक उत्तीर्ण होना आवश्यक है. साथ ही, संबंधित कार्य में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाती है. इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है.
टेक्निकल ऑफिसर की सहायता के लिए सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (कंप्यूटर), मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)-कंप्यूटर लैब की नियुक्ति की जाती है.
असिस्टेंट
यूनिवर्सिटी या कॉलेज प्रशासनिक मामलों में सीनियर अधिकारियों की सहायता के लिए विभिन्न विभागों में असिस्टेंट की नियुक्ति की जाती है. इस पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को किसी भी विषय में स्नातक होना आवश्यक है. इसके अतिरिक्त किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर अप्लीकेशन में न्यूनतम छह माह का डिप्लोमा या प्रमाण पत्र होना आवश्यक है. इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है.
कैसे बनें कॉलेज टीचर? जानने के लिए देखें ये वीडियो
जूनियर असिस्टेंट
असिस्टेंट की तरह ही यूनिवर्सिटी या कॉलेज प्रशासनिक मामलों में सीनियर अधिकारियों की सहायता के लिए विभिन्न विभागों में जूनियर असिस्टेंट की भी नियुक्ति की जाती है. इस पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को किसी भी विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है. इसके अतिरिक्त किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर अप्लीकेशन में न्यूनतम छह माह का डिप्लोमा या प्रमाण पत्र होना आवश्यक है. साथ ही, उम्मीदवारों को न्यूनतम 40 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग में निपुण होना चाहिए. इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation