कर्नाटक लोक सेवा आयोग (KPSC) ने टेक्निकल एवं नॉन-टेक्निकल (ग्रुप-सी) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 28 दिसंबर 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन शुरू होने की तिथि- 27 नवंबर 2017
आवेदन की अंतिम तिथि- 28 दिसंबर 2017
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 29 दिसंबर रात 11:45 बजे तक
पदों का विवरण :
कुल पद- 1604
टेक्निकल- 61 पद
1.पोस्ट ग्रेजुएट टीचर- 54 पद
कन्नड़: 06 पद
अंग्रेजी: 06 पद
हिंदी: 06 पद
उर्दू: 06 पद
गणित: 06 पद
भौतिकी: 06 पद
रसायन विज्ञान: 06 पद
सामाजिक विज्ञान: 06 पद
कंप्यूटर: 06 पद
2.लाइब्रेरियन- 04 पद
3.फीमेल स्टाफ नर्स- 03 पद
नॉन- टेक्निकल- 1543 पद
1. ग्रेजुएट- 998
कन्नड़: 44 पद
अंग्रेजी: 49 पद
हिंदी: 46 पद
उर्दू: 48 पद
गणित: 38 पद
सामान्य विज्ञान: 35 पद
सामाजिक विज्ञान: 42 पद
कंप्यूटर शिक्षक: 34 पद
शारीरिक शिक्षा: 45 पद
कार्यालय अधीक्षक: 02 पद
वार्डन: 76 पद
कंप्यूटर सहायक: 43 पद
वार्डन्स (महिला): 49 पद
छात्रावास में अधीक्षक (पुरुष): 201 पद
छात्रावास में अधीक्षक (महिला): 221 पद
लेखा सहायक: 18 पद
अधीक्षक (पुरुष): 04 पद
अधीक्षक (महिला): 03 पद
1. नॉन-ग्रेजुएट-545 पद
• आर्ट एंड क्राफ्ट: 48 पद
• कला: 04 पद
• अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग में आश्रम स्कूल शिक्षक: 493 पद
शैक्षणिक योग्यता:
• पीजीटी - प्रासंगिक विषय में मास्टर डिग्री
• पीजीटी (कम्प्यूटर) - कम्प्यूटर साइंस में एमएससी/ कम्प्यूटर साइंस / इन्फोर्मेशन साइंस एंड इंजीनियरिंग में एम.टेक/एम.
लाइब्रेरियन - बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस
• महिला स्टाफ नर्स - बीएससी(नर्सिंग) या इसके समकक्ष में तीन
साल के डिप्लोमा कोर्स
अन्य पदों हेतु आवेदन के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन कन्नड़ भाषा परीक्षा एवं कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन शुल्क:
• सामान्य – 600 रुपया
• 2 ए, 2 बी, 3 ए, 3 बी श्रेणी – 300 रुपया
• पीडब्लूडी – 50 रुपया
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 28 दिसंबर 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
टॉप रेलवे जॉब्स; 10वीं से लेकर स्नातक पास के लिए रेलवे में कौन-कौन से हैं अवसर; देखें वीडियो
Comments
All Comments (0)
Join the conversation