केरल स्टेट इंडस्ट्रियल डेवेलपमेंट कॉर्पो. लिमि. में 6 असिस्टेंट मैनेजर व प्रोजेक्ट इंजीनियर की भर्ती

Oct 13, 2017, 10:51 IST

केरल स्टेट इंडस्ट्रियल डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (केएसआइडीसी) ने असिस्टेंट मैनेजर व प्रोजेक्ट इंजीनियर के 06  पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.

KSIDC Asst. Manager & Project Engineer Posts Jobs
KSIDC Asst. Manager & Project Engineer Posts Jobs

केरल स्टेट इंडस्ट्रियल डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (केएसआइडीसी) ने असिस्टेंट मैनेजर व प्रोजेक्ट इंजीनियर के 06  पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 10 नवंबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथि

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 10 नवंबर 2017

पदों का विवरण

  • असिस्टेंट मैनेजर: 04 पद
  • प्रोजेक्ट इंजीनियर: 02 पद

योग्यता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता

  • असिस्टेंट मैनेजर: इंजीनियरिंग के किसी भी ब्रांच में फर्स्ट क्लास डिग्री के साथ किसी प्रतिष्ठित संस्थान से एमबीए डिग्री.
  • प्रोजेक्ट इंजीनियर: सिविल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में डिग्री.

आयु सीमा

  • असिस्टेंट मैनेजर: 28 वर्ष से कम
  • प्रोजेक्ट इंजीनियर: 30 वर्ष से कम

अनुभव

  • असिस्टेंट मैनेजर: उम्मीदवारों के पास शैक्षणिक योग्यता के बाद प्रोजेक्ट अप्रेजल, इन्वेस्टमेंट प्रमोशन, बिजनेस डेवेलपमेंट, सिविल कॉन्सट्रक्शन एवं संबंधित क्षेत्रों में कम से कम दो वर्ष का अनुभव.
  • प्रोजेक्ट इंजीनियर: मेजर कॉन्ट्रक्शन के क्षेत्र में कम से कम 3 वर्ष का अनुभव.

आवेदन प्रक्रिया

योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपन आवेदन इस पते पर भेजें – मैनेजिंग डायरेक्टर, केरल स्टेट इंडस्ट्रियल डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड, केस्टॉन रोड, कोडियर, थिरूवनंतपुरम - 695003.

विस्तृत अधिसूचना

लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स

Rojgar Samachar eBook

Manish Kumar
Manish Kumar

Assistant Content Manager

A Journalist and content professional with 13+ years of experience in Education and Career Development domain in digital and print media. He has previously worked with All India Radio (External Service Division), State Times and Newstrackindia.com. A Science Graduate (Hons in Physics) with PGJMC in Journalism and Mass Communication. At Jagranjosh, he used to create content related to Education and Career sections including Notifications/News/Current Affairs etc. He can be reached at manish.kumarcnt@jagrannewmedia.com.

.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News