इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी गुवाहाटी ने ‘‘नैनोइलेक्ट्रॉनिक थर्नोस्टिक डिवाइसिस के रिसर्च और डेवलपमेंट में एक्सीलेंस के लिए सेन्टर’’ शीर्षक की परियोजना हेतु नैनेाटेकनोलाजी के लिए सेंटर, आईआईटी गुवाहाटी में लैब मैनेजर पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा 30 नवम्बर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण
विज्ञापन सं. - नैनोएसपीएनडीईआई0041एसी011
महत्वपूर्ण तिथियां
इंटरव्यू /परीक्षा - 30 नवम्बर 2016
रिक्तियों का विवरण
- लैब मैनेजर - 01 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता एवं अनुभव -
लैब मैनेजर - उम्मीदवार के पास विशेष रूप से इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन/ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएच.डी उपाधि होनी चाहिए तथा साथ में क्लीन रूम (एचवीएसी, इलैक्ट्रीकल, गैस लाइन, उपकरण आदि) और यूटिलिटी सेक्शन एवं संबंधित तकनीक (एचवीएसी, इलेक्ट्रिकल , गैस लाइन, डी वाटर प्लांट, नाइट्रोजन प्लांट आदि) के संचालन और रखरखाव का 3-5 वर्ष का अनुभव. इसके अतिरिक्त प्रबंधन प्रणाली के निर्माण में, लीकेज और सेफ्टी, लीथोग्राफी, डिपोज़िशन, ईचिंग और फर्नेसस आदि में विशेषज्ञता होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर होगा.
आवेदन कैसे करें
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन को 30 नवम्बर 2016 को या पहले ‘कार्यालय, सेन्टर फॉर नैनोटैकनोलाजी, आईआईटी गुवाहाटी’’ पर भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation