लक्षद्वीप प्रशासन (उद्योग निदेशालय), कवरत्ती ने सीधी भर्ती कोटे के अंतर्गत हेल्पर, फाइबर फैक्ट्री के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में 16 अगस्त 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
फ़ाइलसं. : 1/11/2011–इंड
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
•आवेदन करने की अंतिम तिथि : 16 अगस्त 2017.
पदों का विवरण :
•हेल्पर : 15 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
अभ्यर्थियों को किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से 10वीं या समकक्ष कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और उन्होंने कॉइर बोर्ड के अंतर्गत किसी संस्थानमें संचालित 6 माह काशिल्पकार प्रशिक्षण या एक वर्ष का उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त किया हो.
आयु-सीमा :
18-25वर्ष के मध्य
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र 16 अगस्त 2017 तक ‘निदेशक (उद्योग), लक्षद्वीप संघशासित क्षेत्र, कवरत्ती को भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation