आपको भले ही यह पढ़कर आश्चर्य हो लेकिन यह सच है कि आज कई ऐसे टीचिंग जॉब्स हैं जहाँ आप एक लाख से भी अधिक वेतन पा सकते हैं. जी हाँ, अब आप सरकारी नौकरी के अंतर्गत टीचिंग जॉब्स में भी लाखो की सैलरी उठा सकते हैं और यह असंभव भी नहीं है.
एक समय था जब 1 लाख प्रति माह सैलरी की कल्पना सिर्फ राइवेट सेक्टर में ही की जा सकती थी लेकिन आज वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी हुयी है एवं कई ऐसे संगठन है जिससे हमारे युवा आज टीचिंग जॉब्स में अपना करियर बनाकर 1 लाख से भी अधिक सैलरी प्राप्त कर सकते हैं. इस लेख के माध्यम से हम आपको उन जॉब अधिसूचनाओं के बारे में बता रहे हैं जिसमें विभिन्न सरकारी संगठन टीचिंग जॉब्स के लिए लाखों की सैलरी देते हैं.
जैसा कि आप जानते हैं कि सातवें वेतन आयोग के लागू हो जाने के बाद अब प्रोफेसर का वेतन 1 लाख से भीं अधिक हो गया है.
सातवें वेतन आयोग के अनुसार अब कितनी होगी सैलरी:
अब एक असिस्टेंट प्रोफेसर का वेतनमान 46800 रूपये से लेकर 117300 तक तथा साथ में ग्रेड पे 19800 तथा एंट्री पे 76590 रुपया हो गया है.
आज हम आपके लिए कहें तो लखटकिया नौकरियां लेकर आये हैं. जी हाँ हम आपको विभिन्न सरकारी संगठनों द्वारा घोषित फैकल्टी पदों की जानकारी नीचे दे रहें हैं.
AIIMS रायपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के 72 पदों की वेकेंसी
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 26 फरवरी 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
NERIE ने असिस्टेंट प्रोफेसर और असिस्टेंट लाइब्रेरियन पद की वेकेंसी निकाली
नार्थ ईस्ट रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन ने असिस्टेंट प्रोफेसर और असिस्टेंट लाइब्रेरियन के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 28 फरवरी 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
रेलवे 62907 ग्रुप-डी भर्ती नोटिफिकेशन ऐसे करें डाउनलोड और यहां करे ऑनलाइन आवेदन, zone-wise लिंक से
KGMU ने 189 असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर और अन्य पदों की भर्ती निकाली, करें आवेदन
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पद के लिए योग्य उम्मीदवार 5 मार्च 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
THSTI में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर एवं एसोसिएट प्रोफेसर की निकली वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (THSTI), दिल्ली ने प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर एवं एसोसिएट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 31 मार्च 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.
एनआईटी, कुरुक्षेत्र रिक्रूटमेंट 2018: एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 36 वेकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलोजी (एनआईटी), कुरुक्षेत्र ने एसोसिएट प्रोफेसर के रिक्त 36 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 23 फरवरी 2018 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
NIT, श्रीनगर ने फैकल्टी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये, शीघ्र करें आवेदन
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), श्रीनगर ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 28 फरवरी 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
इस सरकारी नौकरी को पाने के लिए पढ़े करेंट अफेयर्स
इस सरकारी नौकरी को पाने के लिए पढ़े जनरल नॉलेज
Comments
All Comments (0)
Join the conversation