इन आसान ट्रिक्स से दूर भगाइए अपने मैथ्स फोबिया को

Nov 14, 2017, 12:11 IST

अधिकांश छात्रों के लिए गणित एक उलझन पूर्ण तथा कठिन विषय होता है. आप अपनी दृढ इच्छा शक्ति से अपने से डर और भय को दूर भगा सकते हैं.

Master the 'monster mathematics' with these easy steps
Master the 'monster mathematics' with these easy steps

अधिकांश छात्रों के लिए गणित एक उलझन पूर्ण तथा कठिन विषय होता है. आप अपनी दृढ इच्छा शक्ति से अपने से डर और भय को दूर भगा सकते हैं. गणित विषय में आपकी रूचि और जानकरी को और अधिक सशक्त बनाने के लिए आगे कुछ टिप्स बाताये गए हैं जिनके मदद से गणित सीखने तथा उसे आत्मसात करने की प्रक्रिया आपके लिए बहुत सरल और सुगम हो जाएगी. बहुत लम्बे अरसे से गणित में कमजोर छात्रों के लिए यह एक दुःस्वप्न सा माना जाता रहा है. वस्तुतः इस विषय में अभिरुचि नहीं होने के कारण कभी कभी आप इस विषय में अन्य विषयों की अपेक्षा थोड़ा कमजोर होते हैं और इसी वजह से जब कोई आपसे गणित से सम्बंधित प्रश्न पूछता है तो आप घबरा जाते हैं तथा नर्वस महसूस करते हैं और सवाल का सही जवाब नहीं दे पाते हैं.

अधिकांश विश्वविद्यालयों में सभी कोर्स के अंतर्गत किसी न किसी रूप में गणित पढ़ाया जाता है.

प्रत्येक व्यवसाय में गणित का प्रयोग किसी न किसी रूप में अवश्य किया जाता है. वस्तुतः गणित को लेकर वास्तविक समस्या इस विषय को पढ़ने के तरीके को लेकर है. दरअसल  समस्या यह है कि बहुत सारे छात्र यह नहीं जानते कि गणित में अच्छा करने के लिए किस तरह से पढ़ाई करनी चाहिए. यह हो सकता है कि आप घंटो इसका अभ्यास करते रहें और आपको कुछ भी समझ में नहीं आये. लेकिन गणित जैसे विषयों के लिए अभ्यास बहुत महत्वपूर्ण है. ध्यान रखिये गणित को हल किया जा सकता है जबकि अन्य विषयों के साथ यह बात लागू नहीं होती. जैसे आप गणित तो हल कर सकते हैं लेकिन किसी भी हालत में इतिहास को हल नहीं कर सकते हैं.

आइए हम कुछ ऐसी बातों पर गौर करते हैं जिसकी मदद से हम मैथ्स फोबिया को दूर भगा सकते हैं.

निरंतर अभ्यास जरुरी हैं

एक कहावत है कि अभ्यास मनुष्य को परिपूर्ण बनाता है. यह बात गणित के साथ पूरी तरह से चरितार्थ होती है. यह एक ऐसा विषय नहीं है जिसे आप पढ़कर या लिखकर उसमें निपुण हो सकते हैं.इस विषय का आप जितना अभ्यास करेंगे उतना ही गणित के प्रश्नों को हल करने की गति तीव्र होगी. अभ्यास द्वारा कुछ फॉर्मूला को याद कर एक ही सवाल को कई तरीके से हल किया जा सकता है. वस्तुतः अभ्यास गणित विषय का एक अनिवार्य पहलू है. बिना अभ्यास के इस विषय में पारंगत नहीं हुआ जा सकता है.

अपनी गलतियों की समीक्षा करें

समय दर समय अपनी गलतियों की समीक्षा करते रहना चाहिए. अपनी गलतियों की समीक्षा किये बिना  सम्पूर्ण अभ्यास और अपने में सुधार करने की प्रक्रिया पूरी तरह अप्रासंगिक हो जाएगी. अतः आप किस जगह गलती कर रहें है ? किस कमी के कारण आपसे ऐसी गलती हो रही है ? आदि प्रश्नों की समीक्षा करते हुए उसका सही समाधान जान कर आप इस विषय में और अधिक कुशलता हासिल कर सकते हैं.

स्मार्ट होम वर्क करने की आदत डालें

आपको जो होमवर्क मिलता है उससे जुड़े अन्य सवालों को भी हल करने की कोशिश कीजिये. जो सवाल या असाइंमेंट आपको करने के लिए दिए गए हैं उनसे मिलते जुलते असाइंमेंट को डाउनलोड कर उसे भी बानने के साथ साथ अपने पुराने असाइंमेंट से कोरिलेट करने की कोशिश कीजिये. ऐसा करने से आपके मैथ्स ज्ञान में वृद्धि होगी तथा आगे चलकर अन्य असाइंमेंट को आप बहुत सरलता से सॉल्व कर पाएंगे. अपने गणित की पुस्तक से जुड़े किसी ऑनलाइन वेबसाईट का पता करें तथा जरुरत पड़ने पर उस वेबसाईट से पाठ्यपुस्तक,क्विज और अतिरिक्त शिक्षण सामग्री मंगा सकते हैं. यह आपके लिए सहयोगी सामग्री साबित होगी.

समय का सही प्रबंधन करना सीखें

अपने परीक्षा के प्रारूप के विषय में समुचित जानकारी हासिल करें ताकि आप परीक्षा के दौरान प्रश्नों को हल करते वक्त समय का सही प्रबंधन कर सकें. यदि आपको 100 प्रश्नों वाले प्रश्नपत्र को 40 मिनट में हल करना है तो आप को लगभग 10 प्रश्नों को कम से कम 4 मिनट में अवश्य ही हल करना होगा अन्यथा आप समय पर अपना पूरा प्रश्न पत्र हल नहीं कर पाएंगे. अधिक कठिन सवालों के लिए इससे अधिक समय दे सकते हैं लेकिन फिर कुछ अन्य सवालों के लिए आपको कम समय लेना पड़ेगा. पिछले साल के प्रश्न पत्र को देखकर पूछे जाने वाले सवालों की पूर्ण जानकरी हासिल करते हुए उनको कम से कम कितने समय में हल किया जा सकता है ? इसकी जानकरी सहित इसका पूर्ण अभ्यास करें ?

मैथ्स को सॉल्व करते समय आवश्यक स्टेशनरी का इस्तेमाल बुद्धिमानी पूर्वक करें

गणित के प्रश्नों को हल करते समय उपयोग की जाने वाली लेखन सामग्रियों का प्रयोग बड़ी सावधानी पूर्वक करें. पेन की बजाय हमेशा पेन्सिल का इस्तेमाल करें ताकि अगर गलती हो तो उसे मिटाकर सही किया जा सके. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं और पेन का इस्तेमाल कर कोई गलती करते हैं तो व्हाईटनर से मिटाने के बाद भी पेज साफ सुथरा नहीं दीखता. जबकि पेन्सिल के निशान को पूरी तरह से मिटाया जा सकता है और इससे पेज भी गंदा नहीं दीखता है. अतः इन बातों पर ध्यान नहीं देना भविष्य में चिंता का कारण बन सकता है.

अन्य संसाधनों से भी गणित के प्रश्न पाप्त कर उसे हल करने की कोशिश करें

किसी व्यक्ति विशेष से अपना टेस्ट लेने के लिए कहें एवं दिए गए टेस्ट को निर्धारित अवधि में पूरा करने की कोशिश करें. कुछ ऑनलाइन उपलब्ध श्रोतों से भी आप प्रश्न प्राप्त कर उसको हल कर सकते हैं. इससे आपको अपनी मैथ्स की समझ तथा उसपर अपनी पकड़ का आकलन करने में सहूलियत होगी.

अभ्यास करते समय हमेशा एन्जॉय करें. कभी भी इसे टेंसन में एक बोझ की तरह पूरा करने की कोशिश मत करें. ध्यान रखिये बहुत कठिन परिश्रम करके भी आप यदि सफल होने की प्रेरणा से ओत प्रोत नहीं हैं तो आप वांछित सफलता नहीं प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप दृढ निश्चय के साथ धैर्य पूर्वक अभ्यास करते हैं तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी.

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News