रक्षा मंत्रालय, पंजाब रेजिमेंटल सेंटर ने बूट-मेकर, कुक, बारबर और वाशरमैन के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 30 मार्च 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
बूट-मेकर, कुक, बारबरऔर वाशरमैन के पदोंहेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियोंके पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाणपत्र और संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए.
भारत की पंजाब रेजिमेंट 1947 में ब्रिटिश भारतीय सेना की दूसरी पंजाब रेजिमेंट से बनाई गई थी. यह भारतीय सेना की अभी तक सेवारत सबसे पुरानी रेजीमेंटों में से एक है, जिसने विभिन्न युद्धों में भाग लिया है और उनके लिए बड़ी संख्या में पुरस्कार जीते हैं. यह भारत की सर्वाधिक प्रशंसित रेजीमेंटों में शामिल है. स्वतंत्रता-प्राप्ति और विभाजन से पूर्व ब्रिटिश भारत में अनेक पंजाब रेजिमेंटें थीं. उन्हें मिलकर छह रेजिमेंटें बना दी गईं. अत: इस रेजिमेंट में नौकरी करना गर्व की बात है.
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र 30 मार्च 2017 तक क्वार्टरमास्टर, पंजाब रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़कैंट (उत्तराखंड)- 829130 को भेज सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि :
आवेदन करने की अंतिम तिथि :30मार्च 2017
पदों का विवरण :
पदों की संख्या और नाम :
कुल पद : 08
बूट-मेकर : 01 पद
कुक : 03पद
बारबर: 03पद
वाशरमैन : 01पद
आयु-सीमा :
बूट-मेकर / कुक / बारबर / वाशरमैन: 18-25 वर्ष.
छूट सरकारी नियमों के अनुसार.
चयन की प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन-शुल्क :
समस्त अभ्यर्थियों को डाक-टिकट शुल्क के रूप में रु.22/- का भुगतान करना होगा.
Official रोजगार समाचार (25-31 मार्च) 2700+ वेकेंसी: रक्षा, रेलवे, BSNL, DRDO व अन्य
रक्षा मंत्रालय में जेआरएफ पदों के लिए 14 अप्रैल तक करें आवेदन
एम्स, भुवनेश्वर में फैकल्टी (ग्रुप-ए) के 178 पदों के लिए 25 अप्रैल तक करें आवेदन
10वीं पास हैं तो डाक विभाग में है नौकरी, 25 मई के पहले करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation