Model ITI कोनी, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ (आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था) ने गेस्ट लेक्चरर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 22 सितम्बtर 2018 शाम 05:00 PM बजे तक सीधे/पंजीकृत डाक/स्पीडड पोस्ट के माध्यरम से भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि-
आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने की तिथि– 15 सितम्बtर 2018
आवेदन करने की अंतिम तिथि– 22 सितम्ब्र 2018 शाम 05:00 PM तक
विभाग/संस्था /संगठन का नाम (Name of Department)-
आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाठ कोनी, बिलासपुर (छत्ती सगढ़) – 05 पद
महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाथ कोनी, बिलासपुर (छत्तीीसगढ़) – 01 पद
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाक बिल्हान, बिलासपुर (छत्तीीसगढ़ – 05 पद
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाक पचपेड़ी (मस्तु री) बिलासपुर (छत्ती5सगढ़) – 03 पद
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाक कोटा, बिलासपुर (छत्ती सगढ़) – 01 पद
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाक गौरेला, बिलासपुर (छत्ती सगढ़) – 01 पद
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाक मरवाही, बिलासपुर (छत्ती सगढ़) – 01 पद
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाक महुदा (बलौदा) जांजगीर-चांपा (छत्ती5सगढ़) – 05 पद
पद नाम व संख्या (Name of Posts):
गेस्ट लेक्चर: विभिन्ना आईटीआई ट्रेड
पदों की संख्या- कुल 22 पद
वेतनमान (Pay-Scale) :
चयनित उम्मी्दवारों को रू. 100/- प्रति घंटा अथवा रू. 10,000/- प्रति माह वेतनमान प्रदान किया जाएगा.
* वेतनमान की जानकारी के लिए आप विभागीय नोटिफिकेशन देखे.
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव:
10 वीं / 12 वीं के पास साथ उम्मीदवार के पास किसी मान्यंता प्राप्तत संस्थाि से संबंधित ट्रेड / क्षेत्र / विषय में आईटीआई सर्टिफिकेट / डिप्लोीमा / डिग्री अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
* शैक्षणिक योग्यनता संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गये लिंक से विभागीय नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.
आयु सीमा- 18 से 40 वर्ष के मध्य.
* आयु में छूट की जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन में दिये गये निर्देश देखें.
आरक्षण- राज्य सरकार के नियमानुसार.
* पदों की विस्तृत जानकारी एवं आरक्षण संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें.
आवेदन शुल्क-
आवेदन शुल्कं – 20/- रूपये.
* आवेदन शुल्क / परीक्षा शुल्क की जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
आवेदन कैसे करें-
उम्मीदवार आवश्यक दस्तातवेजों के साथ ए-4 साईज के सादे कागज पर निर्धारित प्रारूप में आवेदन सम्बंधित विभाग को सीधे/पंजीकृत डाक/स्पीाड पोस्टक के माध्यसम से भेज सकते हैं.
* आवेदन करने संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन देखें।
चयन प्रक्रिया-
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ दस्ताावेज सत्याखपन/कौशल परीक्षा/साक्षात्का र/समूह चर्चा जो भी लागू हो के लिए बुलाया जायेगा. जिसमें प्रदर्शन के आधार पर उम्मीतदवार का चयन किया जायेगा.
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation