यहां क्लिक करें |
|
यहां क्लिक करें |
MPBSE MP Board 10th, 12th Result 2025 OUT: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) 6 मई 2025 को सुबह 10 बजे एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिया है। एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणामों की घोषणा एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड अध्यक्ष और राज्य के शिक्षा मंत्री द्वारा की गई। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज कर mpbse.mponline.gov.in, mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकते है। यदि वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक या तकनीकी समस्याओं के कारण साइट धीमी हो या न खुले, तो छात्र जागरण जोश पोर्टल के माध्यम से और डिजीलॉकर digilocker.gov.in/web/dashboard/issuers के माध्यम से भी अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टॉपर्स के नाम और कुल पास प्रतिशत की भी घोषणा की जाएगी।
MP Board Result 2025 Date And Time
10th result mp board 2025 और 12th result 2025 mp board मोबाइल ऐप के जरिए भी चेक किया जा सकता है। इसके लिए Google Play Store से MPBSE मोबाइल ऐप डाउनलोड कर, उसमें रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालकर रिजल्ट देखा जा सकता है। इसके अलावा SMS के माध्यम से भी रिजल्ट प्राप्त किया जा सकता है। SMS के लिए MPBSE10 रोल नंबर या MPBSE12 रोल नंबर टाइप करके 56263 पर भेजना होगा, जिससे कुछ ही मिनटों में रिजल्ट मोबाइल पर आ जाएगा।
MP बोर्ड 10वीं रिजल्ट की तारीख |
6 मई 2025 |
MP बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 का समय |
सुबह 10 बजे |
MPBSE 12th परिणाम 2025 की तिथि |
6 मई 2025 |
MPBSE 12th परिणाम 2025 का समय |
सुबह 10 बजे |
इस प्रकार, छात्र बोर्ड के आधिकारिक पोर्टल, मोबाइल ऐप, SMS या जागरण जोश वेबसाइट के माध्यम से आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट जारी होते ही उसे डाउनलोड करें और प्रिट लेकर सेव करें।
MPBSE 10th, 12th Result 2025 Kaise Check Kare?
-
पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं।
-
फिर MP Board HSC Result 2025 और MP Board HSSC Result 2025 Link पर क्लिक करें।
-
अब लॉगिन विंडो में अपना रोल नंबर और आवेदन संख्या भरें।
-
रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
-
अपना स्कोर चेक करें और भविष्य में उपयोग के लिए इसका प्रिंट लें।
SMS के जरिए एमपी बोर्ड का रिजल्ट कैसे चेक करें?
-
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट लिए: टाइप करें, MPBSE10 और स्पेस देकर अपना Roll Number लिखें।
-
एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट लिए: टाइप करें, MPBSE12 और स्पेस देकर अपना Roll Number लिखें।
-
इसके बाद लिखे हुए मैसेज को 56263 पर भेज दें। थोड़ी देर बाद एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आपका स्कोरकार्ड होगा।
MPBSE मोबाइल ऐप से चेक करें रिजल्ट
-
सबसे पहले छात्र Google Play Store से MPBSE मोबाइल ऐप या MP मोबाइल ऐप डाउनलोड करें।
-
इसके बाद अपने स्मार्टफोन पर ऐप को ओपन करें
-
अब 'Know your Result' पर क्लिक करें।
-
अपना रोल नंबर और डिटेल दर्ज करें।
-
इसके बाद 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation