Live Blog has been ended.

[OUT] MP Board 10th, 12th Result 2025 LIVE: mpbse.mponline.gov.in पर जारी हुआ एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट, ये रहा Direct Link

MPBSE MP Board 10th, 12th Result 2025 OUT: एमपी बोर्ड का रिजल्ट कल 6 मई को सुबह 10 बजे जारी कर दिया है। एमपी बोर्ड का रिजल्ट इन आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जारी किया। छात्र जिसने एमपी बोर्ड 10वीं और एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में भाग लिया था, वे अपने रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। MP बोर्ड रिजल्ट 2025 कब आएगा, और कहां मिलेगा इसका Direct Link इसके बारे में हर मिनट की लेटेस्ट अपडेट यहां से प्राप्त करें।

Vijay Pratap Singh
May 7, 2025, 08:57 IST
MP Board Result 2025 Direct Link
MP Board Result 2025 Direct Link

HIGHLIGHTS

  • एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 कल 6 मई को सुबह 10 बजे जारी किया।
  • MP बोर्ड रिजल्ट 2025 क्लास 10वीं, 12वीं का रिजल्ट लिंक mpbse.mponline.gov.in, mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर उपलब्ध।
  • एमपी बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को रोल नंबर दर्ज करना होगा।

यहां क्लिक करें

MP Board Result 2025 Link

यहां क्लिक करें

MP Board 10th, 12th Result 2025 Link

MPBSE MP Board 10th, 12th Result 2025 OUT: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) 6 मई 2025 को सुबह 10 बजे एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिया है। एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणामों की घोषणा एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड अध्यक्ष और राज्य के शिक्षा मंत्री द्वारा की गई। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज कर mpbse.mponline.gov.in, mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकते है। यदि वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक या तकनीकी समस्याओं के कारण साइट धीमी हो या न खुले, तो छात्र जागरण जोश पोर्टल के माध्यम से और डिजीलॉकर digilocker.gov.in/web/dashboard/issuers के माध्यम से भी अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टॉपर्स के नाम और कुल पास प्रतिशत की भी घोषणा की जाएगी।

MP Board Result 2025 Date And Time

10th result mp board 2025 और 12th result 2025 mp board मोबाइल ऐप के जरिए भी चेक किया जा सकता है। इसके लिए Google Play Store से MPBSE मोबाइल ऐप डाउनलोड कर, उसमें रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालकर रिजल्ट देखा जा सकता है। इसके अलावा SMS के माध्यम से भी रिजल्ट प्राप्त किया जा सकता है। SMS के लिए MPBSE10 रोल नंबर या MPBSE12 रोल नंबर टाइप करके 56263 पर भेजना होगा, जिससे कुछ ही मिनटों में रिजल्ट मोबाइल पर आ जाएगा।

MP बोर्ड 10वीं रिजल्ट की तारीख

6 मई 2025

MP बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 का समय

सुबह 10 बजे

MPBSE 12th परिणाम 2025 की तिथि

6 मई 2025

MPBSE 12th परिणाम 2025 का समय

सुबह 10 बजे

इस प्रकार, छात्र बोर्ड के आधिकारिक पोर्टल, मोबाइल ऐप, SMS या जागरण जोश वेबसाइट के माध्यम से आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट जारी होते ही उसे डाउनलोड करें और प्रिट लेकर सेव करें।

MPBSE 10th, 12th Result 2025 Kaise Check Kare?

  • पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं।

  • फिर MP Board HSC Result 2025 और MP Board HSSC Result 2025  Link पर क्लिक करें।

  • अब लॉगिन विंडो में अपना रोल नंबर और आवेदन संख्या भरें।

  • रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।

  • अपना स्कोर चेक करें और भविष्य में उपयोग के लिए इसका प्रिंट लें।

SMS के जरिए एमपी बोर्ड का रिजल्ट कैसे चेक करें?

  • एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट लिए: टाइप करें, MPBSE10 और स्पेस देकर अपना Roll Number लिखें।

  • एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट लिए: टाइप करें, MPBSE12 और स्पेस देकर अपना Roll Number लिखें।

  • इसके बाद लिखे हुए मैसेज को 56263 पर भेज दें। थोड़ी देर बाद एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आपका स्कोरकार्ड होगा।

MPBSE मोबाइल ऐप से चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले छात्र Google Play Store से MPBSE मोबाइल ऐप या MP मोबाइल ऐप डाउनलोड करें।

  • इसके बाद अपने स्मार्टफोन पर ऐप को ओपन करें

  • अब 'Know your Result' पर क्लिक करें।

  • अपना रोल नंबर और डिटेल दर्ज करें।

  • इसके बाद 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

MP बोर्ड रिजल्ट 2025 के बारे में हर मिनट की लेटेस्ट अपडेट यहां से प्राप्त करें:-
LIVE UPDATES
Click here to refreshRefresh
  • May 5, 2025, 22:36 IST

    MP बोर्ड रिजल्ट 2025: कल सुबह 10 बजे जारी होगा परिणाम

  • May 5, 2025, 20:57 IST

    MP Board 10th 12th Result 2025: रिजल्ट इन वेबसाइट पर जारी होगा

    एमपी बोर्ड के नतीजे mpbse.mponline.gov.in के साथ डिजीलॉकर digilocker.gov.in/web/dashboard/issuers पर भी जारी किए जाएंगे.

  • May 5, 2025, 20:56 IST

    MP Board 10th 12th Result 2025 LIVE: एमपी बोर्ड रिजल्ट लिंक

    एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा 2025 के नतीजे कल घोषित किए जाएंगे। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) के अनुसार, रिजल्ट की घोषणा शाम 5 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा की जाएगी। मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग ने बताया है कि छात्र अपने परिणाम mpbse.mponline.gov.in के साथ-साथ डिजीलॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in/web/dashboard/issuers पर भी देख सकेंगे।

  • May 5, 2025, 20:52 IST

    MP Board 10th 12th Result 2025 LIVE: mpbse.mponline.gov.in पर जारी होगा रिजल्ट

    मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) 6 मई 2025 को शाम 5:00 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

  • May 5, 2025, 18:22 IST

    MP Board Result 2025 ये रहा ऑफिसियल नोटिफिकेशन:

  • May 5, 2025, 17:21 IST

    10th result mp board 2025: एमपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने का समय

    एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे 6 मई को जारी किए जाएंगे। पिछले साल की तरह इस बार भी क्या रिजल्ट शाम 4 बजे घोषित किया जाएगा? रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

  • May 5, 2025, 17:18 IST

    mp बोर्ड रिजल्ट 2025

    मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कल यानि 6 मई को ही एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 और एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 घोषित किए जाएंगे। बोर्ड के अध्यक्ष और राज्य के शिक्षा मंत्री एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 कक्षा 10 और 12 जारी करेंगे। घोषित होने के बाद, छात्र अपना एमपीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 ऑनलाइन mpresults.nic.in 2025 और mpbse.nic.in 2025 पर अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालकर देख सकते हैं।

  • May 5, 2025, 17:17 IST

    MP Board 10th, 12th result 2025 kab aayega? पिछले वर्ष 2 लाख से अधिक छात्रों ने दी थी कंपार्टमेंट परीक्षा

    पिछले साल एमपी बोर्ड रिजल्ट में करीब 5.60 लाख छात्र फेल हुए थे। इसमें से 2.20 लाख छात्रों ने कंपार्टमेंट परीक्षा दी थी। 

  • May 5, 2025, 17:15 IST

    एमपी बोर्ड क्लास 10th 12th का रिजल्ट कब आएगा?

    मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE), भोपाल 6 मई 2025, मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करेगा। जारी होने के बाद, छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर किया जाएगा।

  • May 5, 2025, 17:09 IST

    MP Board 10th Result 2025 Date and Time: कैसे चेक करें एमपी बोर्ड रिजल्ट

    सबसे पहले रिजल्ट लिंक mpbse.nic.in पर एक्टिव होगा। होमपेज पर उपलब्ध MPBSE MP Board 10th 12th Result 2025 लिंक पर क्लिक करें। फिर अपना रोल नंबर और DOB डालें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। फिर इसे डाउनलोड करें और इसे प्रिंट करें।

  • May 5, 2025, 17:06 IST

    mpbse.nic.in पर चेक करें: एमपी बोर्ड परीक्षा में कितने छात्र उपस्थित हुए?

    इस वर्ष मध्य प्रदेश बोर्ड के लिए कुल 16,60,252 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 9,53,777 छात्र 10वीं में और कुल 7,06,475 छात्र 12वीं की परीक्षा में उपस्थित हुए थे। अब बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 6 मई को घोषित करेगा।

  • May 5, 2025, 17:04 IST

    MPBSE: एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट 2025 देखने के लॉगिन क्रेडेंशियल

    • छात्र का नाम
    • रोल नंबर
    • जन्म तिथि
    • स्कूल कोड
    • स्कूल का नाम
  • May 5, 2025, 17:00 IST

    mpbse.nic.in MP Board 10th 12th Result 2025: पिछले वर्ष 10वीं के टॉपर्स

    RankNameMarksDistrict
    1 Anushka Agarwal 495 Mandla
    2 Rekha Rebari 493 Katni
    2 Ishmita Tomar 493 Malwa
    2 Sneha Patel 493 Rewa
    3 Saurabh Singh 492 Satna
    4 Soumya Singh 491 Rewa
    4 Joyal Raghuvanshi 491 Vidisha
    4 Ankita Urmaliya 491 Jabalpur
    4 Khushboo Kumari 491 Mandla
    5 Pragati Asati 490 Damoh
  • May 5, 2025, 16:39 IST

    MPBSE MP Board Results: एमपी बोर्ड पिछले वर्ष के परिणाम के आंकड़े

    पिछले कुछ सालों में, एमपी बोर्ड कक्षा 10 के नतीजों में काफी बदलाव देखने को मिला है। 2024 में, पास प्रतिशत घटकर 58.10% रह गया - जो पिछले पाँच सालों में सबसे कम है। यह 2023 में 61.32%, 2022 में 59.54% और 2020 में 62.84% से कम है। उल्लेखनीय रूप से, कोविड-19 महामारी के दौरान बड़े पैमाने पर पदोन्नति (promotion) के कारण 2021 का पास प्रतिशत 100% रहा।

    इसके विपरीत, कक्षा 12 के नतीजों में लगातार ऊपर की ओर रुझान देखा गया है। 2024 में, पास प्रतिशत बढ़कर 64.48% हो गया, जबकि 2023 में यह 55.28% था। ये आँकड़े इस वर्ष के परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे छात्रों के लिए मूल्यवान संदर्भ प्रदान करते हैं और यथार्थवादी अपेक्षाएँ निर्धारित करने में मदद करते हैं।

  • May 5, 2025, 16:09 IST

    MP Board Result 2025 Kab Aayega?

    MP Board 10th Result 2025 Date and Time: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल कल (6 मई) कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित करेगा। उम्मीदवार एमपीबीएसई एमपी बोर्ड मैट्रिक कक्षा 10वीं, इंटर कक्षा 12वीं के नतीजे इसकी आधिकारिक वेबसाइट - mpbse.nic.in, mpresults.nic.in पर ऑनलाइन जारी होने के बाद देख सकते हैं। हॉल टिकट पर दिए गए रोल नंबर का उपयोग करके वेबसाइट पर लॉग इन करके नतीजे डाउनलोड किए जा सकते हैं।

  • May 5, 2025, 16:04 IST

    एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025: कल 6 मई का जारी होगा रिजल्ट, आज आएगा नोटिस

    एमपी बोर्ड कल 6 मई को कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा करने जा रहा है। बोर्ड आज रिजल्ट जारी करने के संबंध में एक नोटिस जारी करेगा, जिसमें रिजल्ट घोषित होने का समय और तारीख होगी।

  • May 5, 2025, 15:40 IST

    MP Board 10th 12th Result 2025 Date: SMS के जरिए कैसे चेक करें MP का रिजल्ट

    सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स को खोलें। इसके बाद MPBSE12 लिखकर अपना रोल नंबर जोड़ें और इसे 56263 पर भेज दें। कुछ ही समय में आपको एक SMS प्राप्त होगा, जिसमें आपके सभी विषयों सहित स्कोरकार्ड की जानकारी होगी।

  • May 5, 2025, 15:09 IST

    एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट 2025: प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी होगा MPBSE Result 2025

    इस बार भी एमपी बोर्ड का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य के शिक्षा मंत्री, बोर्ड के अध्यक्ष और सचिव मौजूद रहेंगे। रिजल्ट के साथ ही पासिंग पर्सेंटेज, टॉपर्स की लिस्ट और जिलेवार पास हुए छात्रों की लिस्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य के मुख्यमंत्री प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टॉपर्स को सम्मानित और पुरस्कृत करेंगे।

  • May 5, 2025, 15:02 IST

    MPBSE 10th, 12th Result 2025: When will the results be declared?

    ताजा जानकारी के अनुसार, रिजल्ट की तैयारी पूरी हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स और मौजूदा अपडेट के आधार पर, एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे मई 2025 के पहले सप्ताह में घोषित होने की उम्मीद है, जो कि बुधवार, 7 मई को होने की संभावना है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम और पुष्ट अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक एमपीबीएसई वेबसाइट देखें।

  • May 5, 2025, 14:00 IST

    MP Board 10th 12th Result 2025 Date: पिछले साल ऐसा था एमपी बोर्ड का रिजल्ट

    पिछले साल एमपी बोर्ड कक्षा 10 का कुल पास प्रतिशत 54.35 प्रतिशत दर्ज किया गया था। जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 61.87 प्रतिशत और लड़कों का 58.10 प्रतिशत था। इस साल पास प्रतिशत में सुधार की संभावना है।

  • May 5, 2025, 13:45 IST

    mpbse.nic.in पर चेक करें

    एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए आधिकारिक वेबसाइट से परिणाम चेक कर सकेंगे।

    • mpbse.nic.in
    • mpresults.nic.in
  • May 5, 2025, 13:38 IST

    10th MP Board Result Date: MP बोर्ड की मार्कशीट पर उल्लिखित विवरण

    छात्र का नाम
    पंजीकरण संख्या
    रोल नंबर
    स्कूल नंबर
    फोटो
    केंद्र संख्या
    प्रत्येक विषय में अंक
    प्रैक्टिकल में अंक
    कुल अंक
    डिवीजन

  • May 5, 2025, 13:25 IST

    MP Board 10th 12th Result 2025 Date: कॉपी रीचेकिंग का मिलेगा मौका

    एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी होने के बाद अगर छात्र अपने प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं हैं तो वे रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा और आवेदन पत्र भरना होगा। रीचेकिंग के बाद संशोधित अंक ही अंतिम माने जाएंगे। इस प्रक्रिया के तहत उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच की जाती है और कुछ समय बाद परिणाम घोषित कर दिया जाता है।

  • May 5, 2025, 12:36 IST

    MP board class 10 result 2025: पिछले साल के कक्षा 10 के टॉपर

    रैंकनामअंकजिला
    1 Anushka Agarwal 495 Mandla
    2 Rekha Rebari 493 Katni
    2 Ishmita Tomar 493 Malwa
    2 Sneha Patel 493 Rewa
    3 Saurabh Singh 492 Satna
    4 Soumya Singh 491 Rewa
    4 Joyal Raghuvanshi 491 Vidisha
    4 Ankita Urmaliya 491 Jabalpur
    4 Khushboo Kumari 491 Mandla
    5 Pragati Asati 490 Damoh
  • May 5, 2025, 12:10 IST

    MP Board 10th 12th Result 2025 Date: डिजिलॉकर से डाउनलोड करें एमपी बोर्ड मार्कशीट

    • पहले आप डिजिलॉकर ऐप को ओपन करें और अपने यूजरनेम व पासवर्ड से लॉग इन करें।
    • इसके बाद अपना आधार नंबर लिंक करें। मेन्यू से ‘Pull Partner Documents’ विकल्प पर क्लिक करें।
    • यहां आपको Madhya Pradesh Board of Secondary Education (MPBSE) का चयन करना होगा।
    • फिर दस्तावेज़ (Marksheet/Migration/Passing Certificate) को सिलेक्ट करें।
    • परीक्षा वर्ष और रोल नंबर दर्ज करें और अपनी मार्कशीट सेव करें और डाउनलोड करें।
  • May 5, 2025, 12:04 IST

    mpbse.nic.in MP Board 10th 12th Result 2025 Date: कितने छात्र परीक्षा में हुए शामिल

    इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड (MPBSE) के लिए कुल 16,60,252 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 10वीं कक्षा के 9,53,777 और 12वीं कक्षा के 7,06,475 छात्र शामिल हुए।

  • May 5, 2025, 12:01 IST

    एमपी बोर्ड क्लास 12th का रिजल्ट कब आएगा? रिजल्ट पर उल्लिखित होगी ये जानकारी

    • छात्र का नाम
    • रोल नंबर
    • जन्म तिथि
    • स्कूल कोड
    • स्कूल का नाम
  • May 5, 2025, 12:00 IST

    MP Board Sarkari Result 2025 LIVE: 10th Class एमपी बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें?

    • पहले mpbse.nic.in पर जाएं।
    • होमपेज पर जाएं और MPBSE MP Board 10th Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
    • यहां अपना रोल नंबर और DOB डालें।
    • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
    • डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें और मार्कशीट को सेव कर लें।
  • May 5, 2025, 11:51 IST

    MP Board Class 10 Result 2025 Kab Aayega?

    मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 10वीं का रिजल्ट एक से दो दिन के अंदर यानी 7 मई को जारी कर सकता है। रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

  • May 5, 2025, 11:49 IST

    MP Board Result 2025 Class 10, 12 Date

    हाल ही में आई अपडेट के अनुसार, MPBSE बोर्ड के परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मध्य प्रदेश बोर्ड 7 मई को MP बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम 2025 घोषित कर सकता है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम समाचार और आधिकारिक परिणाम जारी करने के लिए आधिकारिक MPBSE वेबसाइट और इस पेज को नियमित रूप से देखते रहें।

  • May 5, 2025, 11:13 IST

    MP Board 10th, 12th Result 2025: रिजल्ट जारी करने से पहले बोर्ड जारी करेगा नोटिस

    मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने अभी तक कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजों की सही तारीख की घोषणा नहीं की है। हालांकि, बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि रिजल्ट जारी होने से एक दिन पहले आधिकारिक सूचना जारी की जाएगी, जिसमें रिजल्ट की तारीख और समय की जानकारी दी जाएगी।

  • May 5, 2025, 09:45 IST

    mpresults.nic.in पर सबसे पहले रिजल्ट लिंक होगा एक्टिव

    मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) जल्द ही बोर्ड रिजल्ट का इंतजार खत्म करने जा रहा है। बोर्ड की ओर से दसवीं, 12वीं का रिजल्ट किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। 

  • May 5, 2025, 09:43 IST

    MP Board 10th 12th Result 2025 OUT Soon Live: 1 या 2 दिन में जारी होने वाले है रिजल्ट

    एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2025 जल्द ही यानि एक या दो दिन में जारी होने वाला है। छात्र अपना रोल नंबर ग्रेडिएंट रिजल्ट सबसे पहले mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर देख सकते हैं।

  • May 4, 2025, 19:40 IST

    MP Board Result 2025: पिछले साल 10वीं कक्षा में अव्वल रहे जिले

    पिछले साल एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में इन 5 जिलों ने टॉप किया था।

    जिलापास प्रतिशत
    नरसिंहपुर 80.51%
    अलीराजपुर 71.23%
    बालाघाट 71.04%
    मंडला 70.75%
    अनूपपुर 70.29%
  • May 4, 2025, 18:58 IST

    MP Board 10th 12th Result 2025, Sarkari Result 2025: पिछले वर्षों का एमपी बोर्ड 12वीं पास प्रतिशत

    MP Board 10th 12th Result 2025, Sarkari Result 2025: पिछले वर्षों का एमपी बोर्ड 12वीं पास प्रतिशत

    • 2024: 64.48%
    • 2023: 55.28%
    • 2022: 72.72%
    • 2021: COVID-19 के कारण सभी छात्रों को पदोन्नत किया गया
    • 2020: 68.81%
  • May 4, 2025, 17:58 IST

    MP Board Result 2025 Live: बोर्ड टॉपर्स को करेगा सम्मानित

    मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे जारी करने जा रहा है। बोर्ड परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को बोर्ड द्वारा Awarded किया जाएगा। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को Prize money और मेडल प्रदान किए जाएंगे।

  • May 4, 2025, 15:08 IST

    MP Board Result 2025 Live: किसी भी समय आ सकता है एमपी बोर्ड का नोटिफिकेशन

    एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) कभी भी 10वीं और 12वीं के परीक्षा रिजल्ट की तारीख का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि रिजल्ट 7 मई 2025 को जारी किया जा सकता है, हालांकि अभी आधिकारिक तारीख की पुष्टि नहीं हुई है। नोटिफिकेशन जारी होते ही बोर्ड उसी दिन या तय समय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट घोषित कर देगा।

  • May 4, 2025, 15:05 IST

    MP Board 10th 12th Result 2025 OUT Soon

    एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 जल्द ही घोषित होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा और प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद एक्टिव लिंक उपलब्ध करा दिया जाएगा। छात्र सबसे पहले mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाकर अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

  • May 4, 2025, 14:26 IST

    MP Board 10वीं-12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें?

    • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं.
    • होमपेज पर “MP Board 10th Result 2025” या “MP Board 12th Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
    • अब अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें.
    • “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.
    • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
    • रिजल्ट देखने के बाद उसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.
  • May 4, 2025, 14:25 IST

    MP Board Result 2025: कहां से डाउनलोड करें अपनी MP बोर्ड 10वीं, 12वीं मार्कशीट

    • mpbse.nic.in
    • mpresults.nic.in
    • mpbse.mponline.gov.in
  • May 4, 2025, 14:24 IST

    एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025: MPBSE 10th, 12th रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइटें

    छात्र अपना रिजल्ट मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं, जहां रिजल्ट और उससे जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध हैं। इसके अलावा mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in जैसी अन्य आधिकारिक वेबसाइट पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।

  • May 4, 2025, 14:23 IST

    mpresults.nic.in, mpbse.nic.in: 7 May को जारी हो सकता है एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025

    मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे 2025 घोषित कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजल्ट 7 मई को आ सकता है, हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है। इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 16 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए हैं, जिनमें 10वीं के करीब 9.5 लाख और 12वीं के करीब 7 लाख छात्र शामिल हैं।

    रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। बोर्ड से जुड़े सूत्रों के मुताबिक रिजल्ट की प्रोसेसिंग अंतिम चरण में है और प्रोविजनल मार्कशीट भी तैयार हो चुकी है।

    रिजल्ट घोषित होने के समय प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टॉपर्स के नाम भी घोषित किए जाएंगे। परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए प्रत्येक विषय सहित कुल मिलाकर न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

  • May 4, 2025, 12:23 IST

    MPBSE MP Board 10th, 12th Result 2025: 16.60 लाख छात्रों को एमपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार

    इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं में कुल 16,60,252 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इनमें से कक्षा 12वीं में 7,06,475 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि कक्षा 10वीं में 9,53,777 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया। अब इन सभी विद्यार्थियों को अपने परिणाम का इंतजार है, जो बहुत जल्द खत्म होने वाला है।

  • May 4, 2025, 12:17 IST

    MPBSE MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड रिजल्ट की ऑफिशियल वेबसाइट

    • mpbse.nic.in
    • mpresults.nic.in
    • mpbse.mponline.gov.in
  • May 4, 2025, 12:03 IST

    MP Board Result 2025: पिछले वर्ष 10वीं का रिजल्ट कैसा रहा था

    पिछले साल एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 58.10 प्रतिशत रहा था। मंडला के नैनपुर की रहने वाली अनुष्का अग्रवाल ने एमपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा अंक लाकर टॉप किया। अनुष्का अग्रवाल ने 500 में से 495 अंक प्राप्त किए थे।

  • May 3, 2025, 19:24 IST

    MP Board 10th Result Toppers: पिछले साल कक्षा 10वीं के टॉपर्स

    रैंक 1- अनुष्का अग्रवाल, 495 अंक
    रैंक 2 - रेखा रेबारी, 493 अंक
    रैंक 3 - इश्मिता तोमर, 493 अंक

  • May 3, 2025, 18:55 IST

    mpbse.nic.in 2025: एमपी बोर्ड क्लास 10 और 12 की परीक्षा कब हुई थी?

    एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा इस साल 27 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी। 

  • May 3, 2025, 18:20 IST

    MP Board Result 2025: पिछले वर्ष एमपी बोर्ड दसवीं का पास प्रतिशत

    पिछले साल एमपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में 58.10% छात्र पास हुए थे। इस साल कुछ सुधार की उम्मीद है।

  • May 3, 2025, 17:56 IST

    MPBSE MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइटें

    • - mpresults.nic.in
    • - mpbse.nic.in
    • - mpbse.mponline.gov.in
    • - jagranjosh.com
  • May 3, 2025, 17:31 IST

    MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट के पिछले सालों का पास प्रतिशत

    वर्ष

    कक्षा 12वीं पास प्रतिशत

    2024

    64.48%

    2023

    55.28%

    2022

    72.72%

    2021

    COVID-19 के कारण सभी छात्रों को पदोन्नत किया गया

    2020

    68.81%

  • May 3, 2025, 16:55 IST

    MPBSE MP Board Result 2025: इस बार एमपी बोर्ड रिजल्ट में नहीं दी जाएगी सप्लीमेंट्री

    एमपी बोर्ड सचिव केडी त्रिपाठी ने बताया है कि इस बार दो बार परीक्षा आयोजित होने के कारण सप्लीमेंट्री परीक्षा का प्रावधान नहीं रहेगा। डिविजन सुधार के साथ-साथ, यदि कोई छात्र फेल होता है तो उसे दूसरी मुख्य परीक्षा में शामिल होकर पास होने का मौका मिलेगा। 

  • May 3, 2025, 16:15 IST

    MP Board Result 2025 कहां और कैसे चेक करें?

    छात्र अपने परिणाम निम्नलिखित आधिकारिक वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं:

    • mpbse.nic.in

    • mpresults.nic.in

    रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा।

  • May 3, 2025, 16:11 IST

    mp बोर्ड रिजल्ट 2025: एमपी बोर्ड रिजल्ट कब-कब आया, देखें

    सालएमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट डेटएमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट डेट
    2025 7 मई 2025 (संभावित) 7 मई 2025 (संभावित)
    2024 24 अप्रैल 2024 24 अप्रैल 2024
    2023 25 मई 2023 25 मई 2023
    2022 29 अप्रैल 2022 29 अप्रैल 2022
    2021 14 जुलाई 2021 29 जुलाई 2021
    2020 4 जुलाई 2020 27 जुलाई 2020
  • May 3, 2025, 16:08 IST

    MPBSE MP Board Result 2025: mpbse.nic.in चेक करें

    एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 घोषित होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट mpbse.nic.in समेत अन्य आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

    • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर।
    • होमपेज पर "एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025" या "एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025" के लिंक पर क्लिक करें।
    • नया पेज खुलेगा, जिसमें अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालें।
    • सबमिट बटन पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
    • रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें।

    रिजल्ट चेक करने के अन्य तरीके

    एसएमएस के जरिए: बोर्ड द्वारा निर्धारित अपुष्ट में एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट प्राप्त किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होने से पहले संबंधित नंबर और बोर्ड द्वारा प्रमाणित करें।

    मोबाइल ऐप: "एमपीबीएसई मोबाइल ऐप" या "एमपी मोबाइल ऐप" डाउनलोड करें, रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर का रिजल्ट भी देखा जा सकता है।

  • May 3, 2025, 16:03 IST

    MP Board Class 10th 12th Result 2025 Link

    एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2025 जल्द ही जारी किया जाएगा। छात्र अपना रिजल्ट निम्नलिखित आधिकारिक वेबसाइट्स पर देख सकते हैं:

    • mpresults.nic.in
    • mpbse.nic.in
    • mpbse.mponline.gov.in
  • May 3, 2025, 15:59 IST

    MP Board Result 2025: प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से घोषित होगीा एमपी बोर्ड रिजल्ट

    एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की जाएगी। बोर्ड के अध्यक्ष और राज्य के शिक्षा मंत्री संयुक्त रूप से मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) के मुख्यालय से रिजल्ट जारी करेंगे। इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉपर्स के नाम, कुल पास प्रतिशत, जिलेवार पास प्रतिशत, लड़के और लड़कियों का पास प्रतिशत और टॉपर्स को पुरस्कार की भी घोषणा की जाएगी।

    रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in, mpbse.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर की जरूरत पड़ेगी

  • May 3, 2025, 15:56 IST

    MP Board 10th 12th Result 2025 Kab Aayega?

    एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 कब आएगा, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन ताजा रिपोर्ट्स और मीडिया अपडेट्स के मुताबिक रिजल्ट 7 मई को जारी किया जा सकता है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी अधिकारियों को जल्द रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए हैं।

  • May 3, 2025, 15:53 IST

    MP Board Result 2025 LIVE: मोबाइल से कैसे चेक करें एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट

    एमपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने का तरीका (MP Board Result Check Kaise Karein)

    • mpresults.nic.in
    • mpbse.mponline.gov.in
    • mpbse.nic.in

    होमपेज पर आपको '10वीं रिजल्ट' और '12वीं रिजल्ट' के लिए अलग-अलग लिंक मिलेंगे। अपनी कक्षा के अनुसार सही लिंक पर क्लिक करें।

    रिजल्ट पेज खुलने के बाद वहां पूछी गई जानकारी जैसे रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें। कुछ वेबसाइट पर आपको जन्मतिथि या सिक्योरिटी कोड भी भरना पड़ सकता है।

    सभी जानकारी सही से भरने के बाद 'सबमिट' या 'व्यू रिजल्ट' बटन पर क्लिक करें।

    आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

    मोबाइल से रिजल्ट देखने के लिए आप MPBSE या MP मोबाइल ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप में 'नो योर रिजल्ट' ऑप्शन चुनें, फिर रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालें और रिजल्ट देखें।

    रिजल्ट जारी होते ही एसएमएस अलर्ट पाने के लिए आप कुछ वेबसाइट पर रजिस्टर भी कर सकते हैं, ताकि लिंक सीधे आपके मोबाइल पर आ जाए।

MP Board Result 2025 Kab Aayega?

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम 2025 की घोषणा 6 मई 2025 को सुबह 10 बजे की गई।

Also Read

HSC Result 2025
MSBSHSE HSC Result 2025
HSC Result 2025 Website Link
mahahsscboard.in Result 2025
Vijay Pratap Singh
Vijay Pratap Singh

Senior Executive

Vijay Pratap Singh specializes in covering government exams, results and other educational news, helping students and aspirants stay informed with accurate and well-researched updates. He has a Master's degree in Journalism and Mass Communication (MJMC) from Jaipur National University. With a strong academic base in journalism, his writing focuses on exam notifications, result updates, eligibility criteria, course details and preparation strategies to help aspirants make informed career decisions. He covers all the exams conducted by SSC, UPPSC, MPPSC, BPSC and other Govt. Organizations. With a passion for educational journalism, he strives to provide timely, relevant and useful content that benefits students and job seekers.

... Read More

Trending

Latest Education News