एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट यहां देखें
एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट यहां देखें
MPBSE MP Board Result 10th 12th 2025, MPBSE Result 2025, mpresult,nic.in Result OUT LIVE: मध्य प्रदेश बोर्ड (MPBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं के लाखों छात्रों का इंतजार ख़त्म हो गया है. एमपी बोर्ड 2025 10वीं और 1२वीं की परीक्षा का परिणाम जारी. परीक्षा में शामिल छात्र, बोर्ड की ऑफिसियल रिजल्ट वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर विजिट करके अपना 10th, 12th स्कोर कार्ड देख सकते है और अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते है. बता दें कि छात्रों को प्रत्येक विषय में पास होने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे. एक या दो विषय में फेल होने वाले छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा का मौका मिलेगा. एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम 2025 में प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर 100 प्रतिशत के साथ राज्य में पहला स्थान हासिल किया है. वहीं, कक्षा 12वीं में प्रियल द्विवेदी ने 500 में से 492 अंक प्राप्त करके कक्षा 12वीं में टॉप किया है.
MPBSE MP Board Result 2025 LIVE: फेल छात्रों को दोबारा परीक्षा का मौका, 17 जून से सुधार परीक्षा
एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 में असफल हुए छात्रों के लिए राहत की खबर है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भरोसा दिलाया है कि इस बार किसी छात्र का साल खराब नहीं होगा। फेल हुए विद्यार्थी 17 जून से आयोजित होने वाली पुनः वार्षिक परीक्षा में शामिल होकर अपना रिजल्ट सुधार सकते हैं।
MPBSE 12th, 10th रिजल्ट 2025 हाई लाइट्स:
बोर्ड का नाम | मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) |
कक्षा | 10वीं और 12वीं |
परीक्षा वर्ष | 2025 |
रिजल्ट | OUT |
रिजल्ट वेबसाइट | mpbse.nic.in, mpresults.nic.in, Jagranjosh |
कुल परीक्षार्थी | लगभग 16 लाख छात्र-छात्राएं |
रिजल्ट मोड | Online |
यहां देखें: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025
LIVE UPDATES
Click here to refresh
- May 6, 2025, 11:32 IST
MPBSE MP Board Result 2025 LIVE: फेल छात्रों को दोबारा परीक्षा का मौका, 17 जून से सुधार परीक्षा
एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 में असफल हुए छात्रों के लिए राहत की खबर है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भरोसा दिलाया है कि इस बार किसी छात्र का साल खराब नहीं होगा। फेल हुए विद्यार्थी 17 जून से आयोजित होने वाली पुनः वार्षिक परीक्षा में शामिल होकर अपना रिजल्ट सुधार सकते हैं।
MPBSE 12th, 10th रिजल्ट 2025 हाई लाइट्स:
बोर्ड का नाम | मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) |
कक्षा | 10वीं और 12वीं |
परीक्षा वर्ष | 2025 |
रिजल्ट डेट और टाइम | 6 मई, 2025 सुबह 10 बजे |
आधिकारिक वेबसाइट | mpbse.nic.in, mpresults.nic.in |
कुल परीक्षार्थी | लगभग 16 लाख छात्र-छात्राएं |
रिजल्ट मोड | ऑनलाइन |
कैसे देखें रिजल्ट | रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर |
ऑल्टरनेट रिजल्ट वेबसाइट |
MP Board 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 यहां से करें चेक
एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे अब आप नीचे दी गई आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर MP Board 10th, 12th मार्कशीट 2025 चेक कर सकते हैं:
- mpresults.nic.in
- mpbse.nic.in
MPBSE 12th, 10th रिजल्ट 2025 हुआ जारीमध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम 6 मई यानी आज सुबह 10 बजे जारी हो चुका है। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटों mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जाकर रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर के माध्यम से चेक कर सकते हैं. Update: 01:23 AM, 06 May 2025 MP Board Result 2025: सीएम निवास से हुआ परिणाम जारीMP Board Result 2025: एमपी सीएम डॉ. मोहन यादव ने आज यानी 6 मई को सुबह 10 बजे समत्व भवन (सीएम निवास) से 10वीं और 12वीं का रिजल्ट किया घोषित। छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जाकर अब अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। Update: 11:30 PM, 05 May 2025 MPBSE 12th, 10th रिजल्ट कब हुगा जारी
Update: 06:47 PM, 05 May 2025 MPBSE 10th, 12th Result 2025 Kaise Check Kare
Update: 05:21 PM, 05 May 2025 MP Board Result 2025: पिछले 5 वर्षों की पास प्रतिशत देखें
MP Board Result 2025: ये रहें कक्षा 10वीं, 12वीं के टॉपर्स एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की प्रिया जयसवाल और एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं के प्रियाल द्वीवेद ने किया टॉप। MP Board Result 2025 Pass Percentage: कक्षा 10वीं, 12वीं का पास प्रतिशत एमपी बोर्ड 2025 कक्षा 10वीं और 12वीं का पास प्रतिशत नीचे करें चेक :
mpbse.nic.in MP Board10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी MP Board 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 6 मई 2025 यानी आज जारी कर दिया गया है. छात्र अपना रिजल्ट रोल नंबर के माध्यम से mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. वेबसाइट ओपन करें, रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा. mpbse.nic.in MP Board 10वीं रिजल्ट 2025 कब आएगा? बड़ी अपडेट! मध्य प्रदेश बोर्ड (MPBSE) कक्षा 10 का रिजल्ट 06 मई यानी आज जारी कर दिया गया है। छात्र इसे mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। Update: 03:57 PM, 05 May 2025 MP Board 10th, 12th Result 2025: 10वी, 12वीं के टॉपर्स और उनका पास प्रतिशत
MP Board 10th, 12th Toppers List 2025: कक्षा 10वीं की टॉपर लिस्ट MP Board 2025 कक्षा 10वीं के टॉपर्स, रैंक और उनकी सिटी नीटे टेबल में करें चेक:
MP Board 10th, 12th Result 2025: लड़कियों ने लहराया परचम इस साल एमपी बोर्ड 2025 कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट के टॉप 212 में कुल 144 छात्राएं शामिल हुई थीं। MP बोर्ड 10वीं और 12वीं मार्कशीट पर ये डिटेल्स जरुर करें चेक:
Update: 03:15 PM, 05 May 2025 MP Board Marksheet 2025 डिजिलॉकर से डाउनलोड करें कैसे:
Update: 01:17 PM, 05 May 2025 MP Board Result 2025 MP मोबाइल ऐप से कैसे देखें मार्कशीट: MPBSE या MP मोबाइल ऐप से रिजल्ट चेक करने के स्टेप यहाँ देखें- स्टेप 1: छात्र सबसे पहले Google Play Store से MPBSE मोबाइल ऐप डाउनलोड करें. स्टेप 2: अपने मोबाइल ऐप को ओपन करें अब 'Know your Result' पर क्लिक करें. स्टेप 3: अपना रोल नंबर इंटर करें. स्टेप 4: इसके बाद 'सबमिट' बटन पर क्लिक करे. Update: 01:05 PM, 05 May 2025 |
MP Board Result 2025 ऐसे करें चेक:
- सबसे पहले एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर "MP Board 10th Result 2025" या "MP Board 12th Result 2025" के लिंक पर क्लिक करें.
- अब नए पेज पर रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर भरें.
- सभी जानकारी भरने के बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- स्कोरकार्ड को डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंट निकाल लें.
कम नंबर आने पर क्या करें छात्र?
यदि किसी छात्र को अपने प्राप्त अंकों में कोई गलती लगती है या वह परिणाम से संतुष्ट नहीं है, तो वह रीचेकिंग या रीवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकता है. इसकी प्रक्रिया, शुल्क और अंतिम तारीख की जानकारी बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी. इसके अलावा एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का अवसर भी दिया जाएगा.
पास होने के लिए जरूरी अंक:
छात्रों को हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है, जो छात्र इससे कम अंक प्राप्त करेंगे, उन्हें फेल माना जाएगा लेकिन कंपार्टमेंट परीक्षा का विकल्प रहेगा.
रिजल्ट SMS से कैसे पाएं?
यदि MPBSE SMS सेवा एक्टिव करता है, तो छात्र अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक निश्चित फॉर्मेट में SMS भेजकर भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे. इसकी जानकारी रिजल्ट के दिन वेबसाइट या न्यूज पोर्टल्स पर दी जाएगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation