मेघालय लोक सेवा आयोग (एमपीएससी), शिलांग द्वारा ने पीएचई विभाग और पशुपालन और पशु-चिकित्सा विभाग के अंतर्गत सहायक इंजीनियर और सहायक एनालिस्ट के पदों की भर्तीके लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पद एक विशिष्ट समयावधि के लिए पूर्णत: अस्थायी आधार पर हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 मई 2017 को सायं 05:00 बजे तक (ऑफलाइन) और रात्रि 11:59 बजे तक (ऑनलाइन)है.
सहायक इंजीनियर(सिविल/इलेक्ट्रिकल / मेकेनिकल) के पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास इंजीनियरिंग के उपयुक्त अनुशासन में स्नातक डिग्री होनी चाहिए.
सहायक एनालिस्ट के पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पासकैमिस्ट्री में एमएससी या संबंधित अनुशासन में स्नातक डिग्री होनी चाहिए.
सहायक इंजीनियर(सीईडब्ल्यू) के पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री (बीई/बीटेक) या एएमआईई होनी चाहिए.
चयन-प्रक्रिया :
शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का चयन प्रशासन द्वारा आयोजित प्रारंभिक छंटनी परीक्षा/लिखित परीक्षा और/या व्यक्तिगत साक्षात्कार में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और आवश्यदस्तावेजों तथा अपने 02 ताजा फोटोग्राफ्स के साथ अपने आवेदन-पत्र 15अप्रैल2017 तक डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, आरटीई–एसएसए, गंजम, छत्रपुर – 761 020 को भेज सकते हैं.
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 मई 2017 को सायं 05:00 बजे तक (ऑफलाइन) और रात्रि 11:59 बजे तक (ऑनलाइन)है.
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप मेंआवश्यक दस्तावेज और फोटोग्राफ तथा हस्ताक्षर अपलोड करते हुए एमपीएससी की वेबसाइटwww.mpsc.nic.inके माध्यम से05मई2017को रात्रि 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंआवेदन करने की अंतिम तिथि 05मई2017को सायं 05:00 बजे तक (ऑफलाइन) और रात्रि 11:59 बजे तक (ऑनलाइन)है. या वे निर्धारित प्रारूप मेंऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र 05मई2017को सायं 05:00 बजे तक सचिव, मेघालय लोक सेवा आयोग मुख्यालय, शिलांग को भेज सकते हैं या अंतिम तिथि तक प्रात: 10:30 से सायं 5:00 बजे के बीच निम्नलिखित स्थानों पर व्यक्तिगत रूप से भी प्रस्तुत कर सकते हैं :
- एमपीएससीमुख्यालय, शिलांग का ऑफिस काउंटर.
- तूरा, नोंगस्टोइन, जोवाल, बाघमारा, विलियमनगर और नोंगपोह स्थित एमपीएससी कक्ष.
आवेदन-शुल्क :
सामान्य और ओबीसी : रु. 460/- ऑफलाइन भुगतान के लिए एसबीआईकलेक्ट के माध्यम से या क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, एटीएम कार्ड के माध्यम से या सतरत बैंक कलेक्टपोर्टलजेनरेट किए गए चालान द्वारा नकद.
एससी/एसटी अभ्यर्थी : रु.350/-.
पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थी : शुल्क के भुगतान से छूट है.
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 5 मई 2017 तक
ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 5 मई 2017 शाम 5 बजे तक.
पदों का विवरण:
- असिस्टेंट इंजीनियर(सिविल)- 07 पद
- असिस्टेंट इंजीनियर(इलेक्ट्रिकल)- 07 पद
- असिस्टेंट इंजीनियर(मेकेनिकल)- 01 पद
- असिस्टेंट एनालिस्ट- 01 पद
- असिस्टेंट इंजीनियर(सीईडब्ल्यू)- 01 पद
Official रोजगार समाचार (25-31 मार्च) 2700+ वेकेंसी: रक्षा, रेलवे, BSNL, DRDO व अन्य
रक्षा मंत्रालय में जेआरएफ पदों के लिए 14 अप्रैल तक करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation