एमएसआरएलएम भर्ती 2019-20: कंसल्टेंट के पदों के लिए 42 रिक्तियां अधिसूचित, 27 दिसंबर तक आवेदन करें

Dec 20, 2019, 19:43 IST

एमएसआरएलएम भर्ती 2019-20: उम्मेद- महाराष्ट्र स्टेट रूरल लाइवलीहुड मिशन (एमएसआरएलएम) ने कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक तथा पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप के अनुसार 27 दिसंबर 2019 तक या उससे पहले पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

MSRLM Recruitment 2019-20
MSRLM Recruitment 2019-20

एमएसआरएलएम भर्ती 2019-20: उम्मेद- महाराष्ट्र स्टेट रूरल लाइवलीहुड मिशन (एमएसआरएलएम) ने कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक तथा पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप के अनुसार 27 दिसंबर 2019 तक या उससे पहले पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियाँ:
एमएसआरएलएम भर्ती 2020 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 27 दिसंबर 2019

रिक्ति विवरण:
एक्सपर्ट कंसल्टेंट - 2 पद
सीनियर कंसल्टेंट - 10 पद
मिड लेवल कंसल्टेंट - 27 पद
जूनियर लेवल कंसल्टेंट - 3 पद

एमएसआरएलएम भर्ती 2019-20 पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
फाइनेंस सीए /आईसीडब्ल्यूए में पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ चार साल का एक्सपीरियंस या फाइनेंस /कॉमर्स में ग्रेजुएशन के साथ 5 साल का अनुभव और फाइनेंस /एकाउंटिंग /ऑडिटिंग में 3 साल का रिलेवेंट एक्सपीरियंस रखने वाले उम्मीदवार उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं.

एमएसआरएलएम भर्ती 2019-20 आयु सीमा-
उम्मीदवार को 40 वर्ष की आयु से अधिक नहीं होना चाहिए.

एमएसआरएलएम भर्ती 2019-20 पे स्केल - 45000/- रूपए प्रति महीने.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

ऑफिशियल वेबसाइट

एमएसआरएलएम भर्ती 2019-20 आवेदन प्रक्रिया:
इच्छुक तथा योग्य अभ्यर्थी ईमेल- ddugky.consultant@umed.in के माध्यम से 27 दिसंबर 2019 तक आवेदन भेजकर एमआरआरएलएम भर्ती 2019-20 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

जानें विभिन्न संगठनों में निकली सरकारी नौकरी के बारे में

VSSC Recruitment 2020: 63 Vacancies for Technical Assistant, Scientific Assistant & Library Assistant A Posts

RBI, Mumbai Recruitment 2020 for 17 Assistant Manager, Manager, Legal Officer & Library Professional Posts

IWST Recruitment 2019 Walk-in for 64 JRF/JPF, Project Assistant and Field Assistant Posts

JIPMER Recruitment 2020: 747 Vacancies Notified for Group B & C Posts, Apply Online @jipmer.edu.in

APSC Recruitment 2019 for 463 Asst Engineer and Junior Engineer Posts, Application Closing on 21 December

Manish Malhotra is a content writer with 10+ years of experience in the education industry in digital media. He?s a graduate in arts. At jagranjosh.com, Manish creates content related to Govt Job Notifications and can be reached at manish.malhotra@jagrannewmedia.com
... Read More

Get here latest School, CBSE and Govt Jobs notification and articles in English and Hindi for Sarkari Naukari, Sarkari Result and Exam Preparation. Empower your learning journey with Jagran Josh App - Your trusted guide for exams, career, and knowledge! Download Now

Trending

Latest Education News