नालन्दा जिला प्रोग्राम शाखा, बिहारशरीफ (आईसीडीएस) ने बाल विकास परियोजना, नुरसराय, करायपरशुराय, इसलामपुर, चण्डी, गिरियक-सह-कतरीसराय, हरनौत एवं नगरनौसा के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में नवस्वीकृत आँगनबाड़ी केन्द्रों में आँगनबाड़ी सेविका /सहायिका के रिक्त पदों पर चयन हेतु संबंधित आँगनबाड़ी केन्द्र/ पंचायत के वार्ड क्षेत्र की स्थाई महिला निवासी से आवेदन पत्र आमंत्रित किए है. योग्य उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन पत्र विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के अन्दर संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय में जमा कर सकते हैं. उम्मीदवार आवेदन पत्र सम्बंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय/ जिला की बेवसाईट www.nalanda.bih.nic.in से डाउन लोड कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण: ज्ञापांक- 248/ प्रो. दिनांक- 20 मार्च 2018
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के अन्दर,
पद रिक्ति विवरण:
कुल पद : 559
पद नाम व संख्या:
आँगनबाड़ी सेविका: 292
सहायिका: 267
आयु सीमा:
आँगनवाड़ी सेविका/ सहायिका: न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
आँगनवाड़ी सेविका- आँगनवाड़ी सेविका पद पर चयन हेतु शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक अथवा समकक्ष (अतिरिक्त विषय को छोड़कर) (जिसे मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा पंचायत शिक्षक नियोजना हेतु मान्यता दी गयी हो) उत्तीर्ण होगी. अधिक योग्यता के लिए कोई प्राथमिकता नही दी जायेगी.
आँगनबाड़ी सहायिका- आँगनबाड़ी सहायिका के पद पर चयन हेतु शैक्षणिक योग्यता आठवीं उत्तीर्ण है. आँगनवाड़ी सहायिका के चयन में विधवा अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी. बाहुल्य वर्ग से विधवा अभ्यर्थी के नहीं रहने पर क्रमानुसार अनुसूचित जाति-अनु जनजाति/ अति पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक सहित)/ पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक सहित)/ सामान्य वर्ग (अल्पसंख्यक सहित) के विधवा उम्मीदवार को चयनित किया जाएगा. इसमें से किसी भी अभ्यर्थी के उपलब्ध नहीं होने पर मेधा अंक के आधार पर सर्वोच्च मेधा अंक वाले अभ्यर्थी को चयनित किया जाएगा. अधिक योग्यता के लिए कोई प्राथमिकता नही दी जायेगी.
पात्रता मानदंड, शैक्षिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
आवेदन कैसे करें-
उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के अन्दर संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय में जमा कर सकते हैं. उम्मीदवार आवेदन पत्र सम्बंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय/ जिला की बेवसाईट www.nalanda.bih.nic.in से डाउन लोड कर सकते हैं.
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation