नेशनल सेंटर फॉरडिसीज कंट्रोल (एनडीसीसी) ने कोऑर्डिनेटर, डाटा मैनेजर और सहायक (प्रशासन और वित्त) के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए 06 जून 2017 को आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि :
•वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि :06 जून 2017
पदों का विवरण :
•कोऑर्डिनेटर (ट्रेनिंग-कम-आईटी) : 01पद
•डाटा मैनेजर : 01 पद
•सहायक (प्रशासन और वित्त) : 01 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यताएँ :
•कोऑर्डिनेटर (ट्रेनिंग-कम-आईटी), डाटा मैनेजर : अभ्यर्थी भारत के किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए. वेब-पोर्टल पर सामग्री अपलोड/समीक्षा करने के लिए कंप्यूटर (जैसे एमएसवर्ड, एक्सेल और पावरपॉइंट) की अच्छी जानकारी के साथ अच्छा संप्रेषण-कौशल और वेब-पोर्टल को स्वतंत्र तरीके से सँभालने की दक्षता.
•सहायक (प्रशासन और वित्त) : बीकॉम (ऑनर्स) के साथ कंप्यूटर और टैली की दक्षतापूर्ण जानकारी.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए संबंधित दस्तावेजों के साथ 06 जून 2017 को नेशनल सेंटर फॉरडिसीज कंट्रोल,22, शामनाथ मार्ग, नई दिल्ली – 110054 में आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
MPPHSCL द्वारा 07 मैनेजर प्रोक्योरमेंट समेत अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, शीघ्र करें आवेदन
ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड में डिप्टी मैनेजर एवं मैनेजर की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation