कक्षा 10 NCERT विज्ञान: चैप्टर 15; हमारा पर्यावरण

छात्रों को हम यहाँ कक्षा 10वीं विज्ञान विषय के चैप्टर 15 "हमारा पर्यावरण" को पूरे पीडीऍफ़ फॉर्मेट में उपलब्ध करा रहे हैं. UP बोर्ड के छात्रों के लिए नए सत्र में सबसे अच्छी उपलब्धि अकादमिक स्तर पर यह है कि अब छात्रों को UP बोर्ड के पुराने पाठ्यक्रम की जगह ncert की किताबें पढ़नी है. तथा नए सत्र में छात्रों को अपने इस बदले हुए पाठ्यक्रम को लेकर जहाँ कई तरह के प्रश्न है वहीं नए पाठ्यक्रम को अब जानने के बाद पढ़ाई की सही रणनीति तैयार करना भी अति आवश्यक है.

NCERT Class 10th Science Chapter-15
NCERT Class 10th Science Chapter-15

छात्रों को हम यहाँ कक्षा 10वीं विज्ञान विषय के चैप्टर 15 "हमारा पर्यावरण" को पूरे पीडीऍफ़ फॉर्मेट में उपलब्ध करा रहे हैं. UP बोर्ड के छात्रों के लिए नए सत्र में सबसे अच्छी उपलब्धि अकादमिक स्तर पर यह है कि अब छात्रों को UP बोर्ड के पुराने पाठ्यक्रम की जगह ncert की किताबें पढ़नी है. तथा नए सत्र में छात्रों को अपने इस बदले हुए पाठ्यक्रम को लेकर जहाँ कई तरह के प्रश्न है वहीं नए पाठ्यक्रम को अब जानने के बाद पढ़ाई की सही रणनीति तैयार करना भी अति आवश्यक है.

ncert के पाठ्यक्रम पर आधारित कक्षा 10वीं- चैप्टर 15 के हिंदी पीडीऍफ़ को उपलब्ध कराने का सबसे बड़ा लाभ छात्रों को यह है कि छात्र आसानी से इस चैप्टर के सभी टॉपिक्स को हिंदी में अब तैयार कर सकते हैं.

यहाँ हम विशेष रूप से इस चैप्टर के महत्वपूर्ण टॉपिक्स को भी अंकित कर रहे हैं ताकि छात्र सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स को एक-एक कर विस्तार रूप में दिए गए चैप्टर के पीडीऍफ़ से पढ़ सकें.

Career Counseling

करियर का सही चयन करने के लिए स्टूडेंट्स खुद से ज़रूर करें ये 4 सवाल

 

साथ ही साथ छात्रों को सलाह है कि वह इन सभी टॉपिक्स को अच्छी तरह समझने के बाद चैप्टर में दिए गए प्रश्नों को हल करें. क्यूंकि जब आप प्रैक्टिस करते हैं तो आपको समझ आता है कि आप पूरे चैप्टर में किस टॉपिक में स्ट्रोंग हैं और किस टॉपिक में वीक है तथा जितना आप प्रैक्टिस करते जाएंगे उतनी ही आपकी पकड़ इन टॉपिक्स पर मजबूत होगी.

हमारा पर्यावरण चैप्टर के टॉपिक्स कुछ इस प्रकार हैं:

1. हमारा पर्यावरण

2. परितंत्र तथा इसके संगठन

3. आहार, श्रृंखला एवं जाल

4. हमारे क्रीयाकलाप पर्यावरण को किस प्रकार प्रभावित करती है

5. ओजोन परत तथा य्येह किस प्रकार अपक्षतिय होती है

6. कचरा प्रबंधन

पूरे चैप्टर को प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

5ऐसी चीजें जो हाई स्कूल के छात्रों को जानना बेहद ज़रूरी है

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play