NEIGRIHMS सीटीवीएस, जनरल सर्जरी, न्यूरोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, टीबी एंड रेसिपिरेटरी डिसीजेज, यूरोलॉजी और ब्लड बैंक/ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन की विशेषज्ञताओं के लिए सहायक प्रोफेसर के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए 5 अप्रैल 2017को आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन संख्या : एनईआईजीआर–ई.II/30/2009/Pt-III
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि : 5 अप्रैल 2017
पदों का सार :
•सहायक प्रोफेसर(सीटीवीएस) – 1 पद
•सहायक (जनरल सर्जरी) – 2 पद
•सहायक प्रोफेसर (न्यूरोलॉजी) – 1 पद
•सहायक प्रोफेसर (पीडियाट्रिक्स) – 1 पद
•सहायक प्रोफेसर (सर्जिकलऑन्कोलॉजी) -1 पद
•सहायक प्रोफेसर (टीबीएंडरेसिपिरेटरीडिसीजेज)- 1 पद
•सहायक प्रोफेसर (यूरोलॉजी) – 2 पद
•सहायक प्रोफेसर (ब्लड बैंक/ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन) – 1 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
सहायक प्रोफेसर (सीटीवीएस) के पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 की प्रथम या द्वितीय अनुसूची में अथवा तीसरी अनुसूची के भाग II में सम्मिलित मेडिकल योग्यता और एमसीएच तथा एक वर्ष का योग्यता-प्राप्ति उपरांत शिक्षण/शोध का अनुभव होना चाहिए.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन उनकी शैक्षिक योग्यताओं और वॉक-इन इंटरव्यू में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए 5 अप्रैल 2017को निदेशक प्रशासनिक खंड, एनईआईजीआरआईएचएमएस कैंपस, मावडियांग डियांग, शिलांग में आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
Official रोजगार समाचार (25-31 मार्च) 2700+ वेकेंसी: रक्षा, रेलवे, BSNL, DRDO व अन्य
रक्षा मंत्रालय में जेआरएफ पदों के लिए 14 अप्रैल तक करें आवेदन
एम्स, भुवनेश्वर में फैकल्टी (ग्रुप-ए) के 178 पदों के लिए 25 अप्रैल तक करें आवेदन
10वीं पास हैं तो डाक विभाग में है नौकरी, 25 मई के पहले करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation